Category: Indian Railway

  • रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    जयपुर। त्योहारी सीजन मे अतिरिक्त यात्री यातयात को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एवं हिसार-हडपसर-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 17 अगस्त, रविवार को
    जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 18 अगस्त, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।

  • चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    जयपुर। कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए 4 जोडी रेलसेवा में डिब्बां की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में 14 से
      17 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में
      15 से 18 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई
      बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      16 से 19 अगस्त तक एवं मथुरा से 17 से 20 अगस्त तक 02 साधारण
      श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
    4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से
      16 से 19 अगस्त तक एव ं सवाईमाधोपुर से 17 से 20 अगस्त तक 02
      साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  • अटेली स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    अटेली स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियां अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 22 से 29 अगस्त तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

  • उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन- इण्टरलॉकिंग कार्य करवा रहा है।

    उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 8 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

    1. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 19617, मदार- रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 28 अगस्त को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • चलती रेलगाड़ी में महिला को हार्ट अटैक, आरपीएफ ने बचाया

    चलती रेलगाड़ी में महिला को हार्ट अटैक, आरपीएफ ने बचाया

    बीकानेर। चलती रेलगाड़ी में एक महिला को दिल का दौरा पड़ा लेकिन रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता ने उसे बचा लिया।

    गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में 42 वर्षीय महिला गुड़गांव से महेंद्रगढ़ तक यात्रा कर रही थी। अचानक इस महिला को दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गई।

    इसकी सूचना महेंद्रगढ़ स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल को मिली। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने अन्य स्टॉफ की सहायता से तुरंत प्रभाव से ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा कर रही बेहोश महिला को स्ट्रेचर पर लेटा कर प्लेटफार्म पर लायी। उचित समय पर बेहोश महिला को सीपीआर दिया एवं नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। महिला अब स्वस्थ है।

  • स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।

    प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है।
    प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

  • हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हुबली-कारैक्कुडी सेक्टर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

    ट्रेन संख्या 07331 हुबली-कारैक्कुडी एक्सप्रेस स्पेशल 14 अगस्त गुरुवार को शाम 16.00 बजे हुबली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे कारैक्कुडी पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07332 कारैक्कुडी -हुबली एक्सप्रेस स्पेशल 15 अगस्त, शुक्रवार को शाम 18.45 बजे कारैक्कुडी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.40 बजे हुबली पहुंचेगी।

  • दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता के लिए देवरिया सदर-बैतालपुर अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

    दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

    बरौनी से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

  • गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    जयपुर। गोगामेडी मेले के लिए हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ 02 जोडी मेला स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04741, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर सुबह 09.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04742, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेयरल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से सुबह 10.55 बजे रवाना होकर दोपहर 14.50 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 04743, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से शाम 16.55 बजे रवाना होकर रात 21.05 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04744, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से रात 22.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 03.00 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।