Category: Indian Railway

  • कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

    10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।

  • कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    गोरखपुर। कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मनकापुर व गोंडा के बीच डेली स्पेशल पैसेंजर रेलगाड़ी चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 05013 मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 05014 गोंडा-मनकापुर मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त चलेगी।

    यह गाड़ी रास्ते में झिलाही, मोतीगंज तथा बरुआचक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में मेमू के 12 कोच लगाये जायेंगे।

  • इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    गोरखपुर। सावन में श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। यह रेलगाड़ी अनारक्षित होगी।

    रेलवे की ओर से गोंडा और अयोध्या के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05011 गोंडा-अयोध्या मेला पैसेंजर गोंडा से 27 जुलाई से 09 अगस्त तक शुक्रवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    वापसी में गाडी संख्या 05012 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला स्पेशल पैसेंजर अयोध्या धाम जं. से 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    इन अनारक्षित गाडी के 12 फेरे होंगे। यह गाड़ी बरुआचक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज गोण्डा, कटरा तथा रामघाट हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

  • रेलवे ने याद किया गुजरा जमाना

    रेलवे ने याद किया गुजरा जमाना

    मुम्बई। रेलवे बोर्ड की सलाह पर, मध्य रेलवे ने बुधवार को मुंबई मंडल के 6 हेरिटेज स्टेशनों का शताब्दी समारोह आयोजित किया।

    इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, रे रोड, आसनगांव, वासिंद, कसारा और इगतपुरी स्टेशन शामिल हैं।

    स्टेशन महोत्सव के आयोजन के लिए मध्य रेलवे के सभी 5 मंडलों के कुल 15 स्टेशनों की पहचान की गई है।

    समारोह में पीतल की घंटियाँ, रेलवे कर्मचारियों के पीतल के बैज, पुराने लैंप पोस्ट, हेरिटेज लकड़ी की कुर्सियाँ, कोट और छाता स्टैंड, हेरिटेज पेंडुलम घड़ियाँ आदि शामिल थीं, जो आगंतुकों को पुराने युग की याद दिलाती थीं।

    रेलवे की नकदी आय के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बड़ा लोहे का बक्सा, हैंड सिग्नल लैंप और स्टेशनों पर इस्तेमाल होने वाली बॉल और टोकन मशीन भी प्रदर्शित की गईं।

    साथ ही वर्तमान में सेवा में चल रही वंदे भारत ट्रेनों का एक मॉडल और निकट भविष्य में चालू होने वाली बुलेट ट्रेन का एक मॉडल भी प्रदर्शित किया गया।

  • जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जयपुर। मध्य रेलवे में पुणे मंडल के दौंड -पुणे रेलखंड के मध्य हडपसर स्टेशन पर सैटेलाईट टर्मिनल कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
    इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे की दो रेलगाड़ियां प्रभावित होगी।

    गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 16 से 19 जुलाई तक
    पुणे तक ही संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी पुणे- हडपसर के मध्य रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20496, हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस 17 से 20 जुलाई तक हडपसर के स्थान पर पुणे से रवाना होगी। अर्थात हडपसर- पुणे के मध्य रद्द रहेगी।

  • परसनेऊ स्टेशन पर ठहरेंगी ये दो गाड़ियां

    परसनेऊ स्टेशन पर ठहरेंगी ये दो गाड़ियां

    जयपुर। श्री बालाजी दादो जी महाराज हनुमान मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस व प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस परसनेऊ स्टेशन पर 13 व 14 अगस्त को ठहरेगी।

    यह ठहराव अस्थायी रहेगा। इन दोनो रेलगाड़ियों का ठहराव परसनेऊ स्टेशन पर आते-जाते समय रहेगा।

  • बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर-लालगढ स्टेशनों के मध्य पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए 18 सितम्बर को रेल यातायात बाधित रहेगा। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।

    आंशिक रद्द रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस जो 17 सितम्बर को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह लालगढ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 18 सितम्बर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सूरतगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 को बीकानेर के स्थान
      पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    जयपुर। रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी चलाई जाएगी।

    गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25 व 26 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 12, 13, , 20, 21. 24, 26 व 27 को (08 ट्रिप) रींगस से मध्यरात बाद 02.20 बजे रवाना होकर तडके 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए कोच की पहली ईएमयू

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए कोच की पहली ईएमयू

    मुम्बई। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मध्य रेलवे ने नवीनीकृत डिब्बे के साथ पहली ईएमयू रेक पेश की है। यह ईएमयू मध्य रेलवे के माटुंगा वर्कशॉप में बनाई गई है।

    यह समर्पित डिब्बा वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले घंटों के दौरान उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने/उतरने में होने वाली कठिनाई/परेशानी को कम करेगा और एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा।


    नए रेक की विशेषताएं


    बैठने की बेहतर संरचनाः तीन 3-सीटर बेंच और दो 2-सीटर यूनिट (9$4 बैठने की क्षमता) के माध्यम से आराम और पहुँच को अनुकूलित किया गया है।


    ’ स्टेनलेस स्टील ट्यूबलर विभाजन: डिब्बे के लेआउट को बेहतर बनाने और दृश्यता को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थापित किया गया है, जिसमें दृष्टि-स्तर के पैनल और एकीकृत ग्रैब पोल शामिल हैं।

  • मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे ने दो सुपरफास्ट रेलगाडियों को चलाने का फैसला किया है।

    पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाडी संख्या 02200 व 02199 बान्द्रा -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट गाडी को 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक और गाडी संख्या 04126 व 04125 बान्द्रा-सुबेदारगंज सुपरफास्ट गाडी 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाने का फैैैैैैैैैसला किया है।