Category: Indian Railway

  • दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    जयपुर। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस रेलसेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी। इससे यात्रियों को अपेक्षाकृत ज्यादा सीटे मिलेंगी।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार गाड़़ी संख्या 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 09 दिसम्बर एवं जैसलमेर से 10 दिसम्बर से एलएचबी रैक से संचालित होगी।

    इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बें होगें।

  • वैली क्वीन मीटर गेज हैरिटेज रेलगाड़ी चलेगी 31 मार्च तक


      जयपुर। मारवाड़ जंक्शन और खामली घाट के बीच चलने वाली वैली क्वीन मीटर गेज हैरिटेज रेलगाड़ी अब 31 मार्च 2026 तक चलेगी। विरासत संरक्षण वाली यह रेलगाड़ी पहले अक्टूबर 2025 तक ही चलाई जानी थी।

      रेलवे ने इस हैरिटेज रेलगाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी
      संख्या 00961/00962, मारवाड़ जं.-खामली घाट-, मारवाड़ जं. वैली क्वीन मीटरगेज हैरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि 31 मार्च 2026 तक विस्तारित कर दी गई है।

    • जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

      जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

      जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 09 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्लॉक लिया जा रहा है।

      जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इसी प्रकार 34 रेलों को आंशिक रद्द किया तथा रेलगाड़ियों को परिवर्तित रेलमार्ग से चलाया जाएगा।

      उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेलसेवाओ में निम्न रेलगाडियां शामिल है।

      23 नवम्बर को गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा, गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 24 नवम्बर को रद्द रहेगी।

    • जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

      जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

      जयपुर। रेलवे की ओर सवे यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को शाम 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को देर रात 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी।

    • हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

      हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

      जयपुर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)-हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 07359/07360, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)- हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हुबली से 02 से 30 नवम्बर तक प्रत्ययेक सप्ताह (05 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर) से 04 नवम्बर से 2 दिसम्बर तके (05 ट्रिप) विस्तार का किया जा रहा है।

    • जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

      जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

      जयपुर। आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 से 29 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 16.05 बजे रवाना अगले दिन 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 से 30 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 14.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

    • अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

      अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

      बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    • सेवा शिविरों में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का जन्मदिन

      सेवा शिविरों में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का जन्मदिन

      बीकानेर। मेले मगरियों के महीने भादवे में जंगल में मंगल है। बीकानेर से रामदेवरा रोड पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की धूम है और इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए भण्डारे लगे हुए है। भादवे की द्वितीया यानी बीज पर सोमवार को बाबा रामदेव का जन्मदिन मनाया गया। सेवा शिविरों में केक काटे गए और विशेष श्रंगार किया गया।

      बीकानेर से 90 किलोमीटर माइल स्टोन पर नोाखड़ा में भीनासर की श्री सर्व सेवा समिति भीनासर का भण्डारा 21 अगस्त से चल रहा है। भादवा सुदी बीज पर सोमवार को रामसापीर का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बाबा का दरबार सजाया गया। समिति के सेवादार विकास सेठिया के नेतृत्व में केक काटा गया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। विकास सेठिया ने बताया कि बाबा के जन्मदिन होने पर आज सेवा कार्यकर्ताओं में दुगुना जोश था। शाम को आरती के समय पैदल यात्रियों जमकर जयकारे लगाए। इस मौके पर पैदल यात्रियों के लिए विशेष पकवान बनाए गए।

      बीकानेर से 87 किलोमीटर माइल स्टोन पर ओम नम शिवाय सेवा और बाबो भली करे सेवा समिति के भण्डारे में बाबा रामदेव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शिविर में स्थापित अस्थायी मंदिर को गुब्बारों व रंगबिरंगी फर्रियों से सजाया गया। समिति के सेयवादार हरिकिशन भाटी फड़बाजार ने बताया कि केक का वितरण भक्तों में किया गया।

    • वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

      वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

      बीकानेर। भादवे के महीने में इन दिनों मेले मगरियों का जोर है। बीकानेर से बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करते हैं। इन दिनों बीकानेर से जैसलमेर रोड पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है और यह भीड़ इस रूट पर अगले 2-3 दिन तक और चलेगी। भादवे में रुणिचा मेले के बाद बाबा पूनरासर मेला और कोडमदेसर में भेरुनाथ का मेला भरेगा। मेला चाहे रामदेवरा का हो, पूनरासर या कोडमदेसर का हो, बीकानेर के लोग सेवा करने में पीछे नहीं रहते। अब पूनरासर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में संस्थाएं पैदल यात्रियों के लिए भंडारा लगाएगी। इसी कड़ी में वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति की ओर से नौरंगदेसर के पास सेवा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें चाय , नाश्ता भोजन,ठण्डा पानी और विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

      वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति के कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। समिति के सेवादार करणी सिंह भाटी और प्रमेन्द्र अग्रवाल बाबू भाई के नेतृत्व में मंगलवार को सेवा स्थल की सफाई कर टैंट लगा दिया गया। साथ ही मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया गया।

      समिति के सेवादारों को जत्था 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगा और जयपुर रोड पर सांखला पेट्रोल पंप के ठीक सामने अपना सेवा शिविर लगाएगा। यह सेवा शिविर दो दिन 27-28 अगस्त तक चलेगा।

    • कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

      कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

      जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 01905, कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 सितम्बर से 03 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे कानपुर सेट्रल पहुॅचेगी।