Category: Indian Railway

  • लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    बीकानेर। पटरियों पर सरपट दौड़ती रेलगाड़ी में जब सब यात्री गहरी नींद में सो रहे होते हैं तब लोको पायलट पर सबसे ज्यादा तनाव होता है। हजारों जिंदगियां उसके हाथ में होती हैं।

    कहते हैं कि किसी भी वाहन के ड्राइवर को सबसे ज्यादा खुश रखना चाहिए जबकि रेलवे में इसका उल्टा है। रेल का ड्राइवर ही सबसे ज्यादा तनाव में ट्रेन चलाता है।

    इसी तनाव प्रबंधन को लेकर बीकानेर में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लालगढ़ रेलवे अस्पताल के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन के विविध उपायों के बारे में बताया।

    इससे हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ में 15 जुलाई को तनाव प्रबन्धन का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ में 34 एवं सूरतगढ़ में 44 रेलकर्मी हुएl

    लेकिन इसका पूरा फायदा नहीं मिल रहा। लोको पायलट तनाव के दौरान रेल चलाते हैं। न उन्हें पूरी छुट्टियां मिलती है न पूरा विश्राम।

    ऐसे में तनाव प्रबंधन की यह सेमिनार औपचारिक ही साबित होगी।

  • अमृत भारत स्टेशन स्कीम में तेलंगाना के 40 रेलवे स्टेशन

    अमृत भारत स्टेशन स्कीम में तेलंगाना के 40 रेलवे स्टेशन

    सिकंदराबाद। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से, भारतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों के उन्नयन के साथ एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन प्रगति पर है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत तेलंगाना के 40 रेलवे स्टेशनों को 2,750 करोड़ रुपये की प्राक्कलित लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है।

    इस मिशन को तब और बल मिला जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त, 2023 और फरवरी, 2024 के दौरान तेलंगाना राज्य में स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से तेलंगाना में तीन अमृत स्टेशनों बेगमपेट, वरंगल और करीमनगर का उद्घाटन किया गया था।

  • सबरी एक्सप्रेस की गति में वृद्धि

    सबरी एक्सप्रेस की गति में वृद्धि

    हैदराबाद। रेलवे बोर्ड ने सिकंदराबाद व तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच चलने वाली सबरी एक्सप्रेस की गति में वृद्धि की है। रेलवे ने 29 सितम्बर से गाड़ी संख्या 17229/17230 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – सिकंदराबाद को सुपरफास्ट करने की मंजूरी दे दी है।

    अब इस रेलगाड़ी को दूरी तय करने में 01 घंटा 45 मिनट कम लगेगा। इससे यात्रियों को गन्तव्य तक जल्दी पहुंचने में सुविधा मिलेगी।

    ठहराव

    तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, वर्कलाशिवगिरी, कोल्लम, करुणागप्पल्ली, कायमकुलम ज., मवेलीकारा, चेंगन्नुर, तिरुवल्ला, चंगनशेरी, कोट्टायम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, त्रिशूर, वडकांचेरी, ओट्टापलम, पालक्कड ़जं., कोयंबतूर जंक्शन, तिरुपूर, इरोड जंक्शन, सलेम जंक्शन, मोरप्पुर, जोलारपेट्टै जं, काटपाडी जं., चित्तूर, तिरुपति, रेणिगुंटा जं., गूडूर जं., नेल्लूर, सिंगरायकोंडा, ओंगोल, चीराला, बापट्ला, निदुब्रोल,ू, तेनाली जंक्शन, गुंटूर जंक्शन, सत्तेनापल्ली, पिडुगुराल्ला, नडिकुडी, मिर्यालगुडा, नलगोंडा, चर्लपल्ली, सिकंदराबाद।

  • मिलेगी कन्फर्म सीट, देखें किस रेलगाड़ी में कितनी बर्थें हैं खाली

    मिलेगी कन्फर्म सीट, देखें किस रेलगाड़ी में कितनी बर्थें हैं खाली

    गोरखपुर। ग्रीष्मकाल में जनता की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इतनी स्पेशल रेलगाड़ियां चला दी कि इन दिनों गाड़ियां खाली चल रही है।

    रेलवे ने इन स्पेशल रेलगाड़ियों में 23 जुलाई, शाम तक बर्थ/सीट की उपलब्धता की जानकारी दी है। यदि आप इन दिनों यात्रा करते हैं तो आपको कन्फर्म बर्थ मिल सकती है।

    छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 01 अगस्त,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 410 बर्थ, 08 अगस्त, को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 542 बर्थ उपलब्ध है।

    छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 672 बर्थ, 31 जुलाई, को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 670 एवं शयनयान श्रेणी में 32 बर्थ उपलब्ध है।

    छपरा से चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जुलाई को वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 31 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05060 लालकुंआ-कोलकाता वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 24 जुलाई को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 57, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 164 बर्थ, 31 जुलाई को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 60, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 246 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ तथा 07 जुलाई,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 58, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 238 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 244 बर्थ उपलब्ध है।

    वाराणसी सिटी से चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 26 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 69 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 296 बर्थ, 28 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ, 30 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 27 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 32, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 343 बर्थ, 29 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 356 बर्थ तथा 31 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 368 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05045 लालकुंआ-राजकोट वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 27 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 49 बर्थ तथा 03 अगस्त को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 381 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 04118 लालकुंआ-प्रयागराज वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 25 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 228 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 130 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 267 बर्थ, 01 अगस्त को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 225 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 277 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 04182 लालकुंआ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 30 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 520 बर्थ, 06 अगस्त को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 523 बर्थ उपलब्ध है।

    बढ़नी से चलने वाली 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनल वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 04 अगस्त को शयनयान श्रेणी में 197 बर्थ, 11 अगस्त को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 67 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 776 बर्थ उपलब्ध है।

    मऊ से चलने वाली 09196 मऊ-बडोदरा वाया बनारस विशेष गाड़ी में 29 जुलाई,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 286 बर्थ, 05 अगस्त को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 350 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ उपलब्ध है।

  • वसई रोड में रात को नहीं चलेगी रेलगाड़ियां

    वसई रोड में रात को नहीं चलेगी रेलगाड़ियां

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए शुक्रवार/शनिवार यानी 25/26 जुलाई की मध्यरात्रि को जम्‍बो ब्लाक लिया जा रहा है।

    जम्‍बो ब्लाक के कारण वसई रोड यार्ड में सभी गुड्स लाइन और दिवा लाइनों पर मध्यरात्रि 00.15 बजे से तड़के 3.15 बजे तक रेलगाड़ियों का संचालन बंद रहेगा। अतः पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 27 जुलाई को दिन में ब्लॉक नहीं रहेगा।

  • रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के लिए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह रेलगाड़ी कुल 38 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन तड़के 4.00 बजे रवाना होकर सुबह 7.45 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से
    7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) रामदेवरा से प्रतिदिन सुबह 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी

    अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी

    बीकानेर। अमरनाथ यात्रा के लिए जबलपुर से श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह गाड़ी साप्ताहिक चलेगी।

    गाड़ी संख्या 01707, जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल 4 व 11 अगस्त को (02 ट्रिप) जबलपुर से सोमवार को तड़के 05.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को शाम 18.00 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 01708, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल 5 व 12 अगस्त को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार को रात 21.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को सुबह 09.35 बजे जबलपुर पहुॅचेगी।

  • टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    गोरखपुर। रेलवे ने टनकपुर- अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया है। गाड़ी संख्या 05062व 05061 का यह विस्तार 4 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।

    फलस्वरूप यह गाड़ी टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलायी जायेगी।

    ठहराव: खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं0, बदायूँ, ऊझानी, सोरांे शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकन्दराबाद राव, हाथरस सिटी, मथुरा कैण्ट तथा मथुरा जं0।

  • पूर्वाेत्तर रेलवे में बम्पर भर्तियां

    पूर्वाेत्तर रेलवे में बम्पर भर्तियां

    गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.), गोरखपुर एवं रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.), गोरखपुर की ओर से विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्तियाँ की जा रही हैं।

    वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.); विभिन्न विभागों के तकनीशियन-। एवं तकनीशियन-।।।; अवर लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ वाणिज्य सह टिकट लिपिक; वाणिज्य सह टिकट लिपिक; अवर लेखा सहायक सह टंकक; गुड्स गार्ड (ट्रेन मैनेजर) तथा स्टाफ नर्स पदों के लिये कुल 624 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गये।

    जिनमें 374 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुए तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा कर रहा है।

    इसी प्रकार, गत वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता; लेखा लिपिक सह टंकक; अवर लिपिक सह टंकक; ट्रेन लिपिक; गुड्स गार्ड; अवर लेखा सहायक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; सहायक लोको पायलट तथा विभिन्न विभागों के तकनीशियन-।।। के कुल 214 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गए।

    इनमें 141 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुये तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली।

    वर्तमान में, सहायक लोको पायलट, अवर अभियंता एवं पैरा मेडिकल पदों के लिये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी.बी.टी.) के माध्यम से लिखित परीक्षायें आयोजित की गई हैं।