Category: Indian Railway

  • शताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

    शताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

    हुबली। केएसआर बेंगलुरु और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

    यह अतिरिक्त कोच 27 जुलाई, 2025 से केएसआर बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से प्रस्थान करने वाली दोनों शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12027ध्12028 के लिए उपलब्ध होगा।

    इससे पहले, शताब्दी एक्सप्रेस 17 डिब्बों के साथ चलती थी। इस अतिरिक्त डिब्बे के जुड़ने से, कुल डिब्बों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी, जिससे बेंगलुरू और चेन्नई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बैठने की क्षमता और अधिक सुविधा बढ़ जाएगी।

  • यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    हुबली। यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन को प्रत्येक दिशा में दो अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दिया है।

    ट्रेन संख्या 06587 यशवंतपुर-तलगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल 1 और 8 अगस्त (शुक्रवार) को रात 22.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन (शनिवार) तड़के 4.15 बजे तलगुप्पा पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 06588 तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 और 9 अगस्त (शनिवार) को तलगुप्पा से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 16.50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

    ठहराव

    तुमकुरु, तिप्तुर, अरसीकेरे, बिरूर, तारिकेरे, भद्रावती, शिवमोग्गा टाउन, आनंदपुरम, और सागर जांबागारू।

  • ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    कोलकाता। पूर्वी तट रेलवे में विकास कार्यों के मद्देनजर लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। हालांकि रखरखाव का कार्य काफी पहले से चल रहा है लेकिन आगामी 27 जुलाई को भी 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

    रद्द ट्रेनें

    गाड़ी संख्या 68441 जलेश्वर-पुरी मेमू
    गाड़ी संख्या 68442 पुरी-जलेश्वर मेमू
    गाड़ी संख्या 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर विशेष

  • गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से बदले गए रूट के अनुसार चलाया जाएगा।

    दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलगाड़ी नए रूट पर चलेगी और यह परिवर्तन स्थायी रूप से किया गया है।

    नया रूट

    गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, औंरिहार, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ओ सोन, अनुग्रह नारायण, सड़क, गया जं, कोडरमा, गोमो, भोजूडीह, पुरुलिया, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, शालीमार।

  • भारत की सबसे महंगी रेल टिकट 21 लाख रुपए की

    भारत की सबसे महंगी रेल टिकट 21 लाख रुपए की

    बीकानेर। हमारे देश में एक ऐसी रेलगाड़ी भी है जिसमें एक टिकट की कीमत लगभग 21 लाख है।

    महाराजा एक्सप्रेस को भारत की सबसे महंगी ट्रेन कहा जाता है। इसमें यात्रा करना, अत्यधिक लग्जरी और शाही अनुभव है।

    महाराजा एक्सप्रेस की एक ट्रिप की कीमत ₹6.5 लाख से लेकर ₹20.9 लाख तक है और इसमें 7 दिन और 6 रात की शाही यात्रा शामिल है।

    महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹20,90,760 है। यह कीमत लगभग $24,890 अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

  • रेलवे का बड़ा फैसला, ढाई करोड़ यूजर आईडी बंद

    रेलवे का बड़ा फैसला, ढाई करोड़ यूजर आईडी बंद

    नई दिल्ली। रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट बुकिंग में पारदर्शिता रहे और लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक करें, इसके लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं।

    रेलवे ने आईआरसीटीसी के 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की आईडी को बंद कर दिया है।भारतीय रेलवे को कुछ यूजर्स के बुकिंग पैटर्न पर शक हुआ था। इसी संदेह के आधार पर इन यूजर्स की आईडी को बंद किया गया है। सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

    सरकार ने कहा कि टिकट बुकिंग में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडी बंद कर दी है। रेलवे को जांच में पता चला था कि इन यूजर आईडी से बुकिंग करने में कुछ गड़बड़ियां हो रही है।

  • रेलयात्रा में कितना लगेज ले जा सकते हैं फ्री ?

    रेलयात्रा में कितना लगेज ले जा सकते हैं फ्री ?

    नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि रेलयात्रा के दौरान कितना सामान निशुल्क ले जा सकते हैं। यदि आप तय सीमा से अधिक सामान ले जाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

    भारतीय रेलवे की ओर से यात्रा की क्लास के आधार पर फ्री लगेज की सीमा तय की गई है। स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक , एसी क्लास में 50 से 70 किलोग्राम तक और जनरल क्लास में केवल 35 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जाया जा सकता है।

    इन सीमाओं से अधिक लगेज होने पर एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा या फिर पहले से बुकिंग करवानी होगी।

    अगर कोई यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर पकड़ा गया तो 50 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

    अगर यात्रियों को ज्यादा सामान लेकर जाना है तो यात्रा से पहले पार्सल ऑफिस से लगेज की बुकिंग कराई जा सकती है।

  • गुंडाबिहार में रेल फ्लाईओवर मंज़ूर

    गुंडाबिहार में रेल फ्लाईओवर मंज़ूर

    कोलकाता। रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के गुंडाबिहार छोर से चांडिल तक रेल फ्लाईओवर सहित नई बाईपास लाइन के निर्माण कार्य को मंज़ूरी दे दी है।

    10.6 किलोमीटर लंबी इस बाईपास रेल लाइन परियोजना का निर्माण 343.97 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे रेल यातायात सुगम होगा।

    प्रस्तावित बाईपास लाइन और रेल फ्लाईओवर का निर्माण चांडिल स्टेशन पर किया जाना है, जहाँ गुंडाबिहार से आने वाली ट्रेनों के लिए क्रॉसिंग की आवश्यकता होती है।

    वर्तमान में, चांडिल से नीमडीह (आद्रा की ओर) के बीच सभी अप और डाउन ट्रेनें रुकी रहती हैं। सतही क्रॉसिंग और ट्रेनों के रुकने से बचने के लिए, चांडिल और गुंडाबिहार के बीच फ्लाईओवर की आवश्यकता है।

  • इस गाड़ी में जोड़े स्थायी कोच

    इस गाड़ी में जोड़े स्थायी कोच

    चेन्नई। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों में कोच की स्थायी वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। इसके बाद कोच की संरचना 2- एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कोच, 14- एसी चेयर कार, 1- द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) और 1- लगेज सह ब्रेक वैन होगी।

    ट्रेन संख्या 12028/12027 केएसआर बेंगलुरु – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस में 27 जुलाई से केएसआर बेंगलुरु से एक एसी चेयर कार कोच और 27 जुलाई से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से एक एसी चेयर कार कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।

  • पनरुट्टि स्टेशन पर ठहरेगी यह गाड़ी

    पनरुट्टि स्टेशन पर ठहरेगी यह गाड़ी

    चेन्नई। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 07191/07192 काचीगुडा – मदुरै – काचीगुडा स्पेशल के लिए पनरुट्टि स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव अधिसूचित किया है,। जो काचीगुडा से 18 अगस्त से और मदुरै से 20अगस्त से प्रभावी होगा।

    पनरुट्टि स्टेशन पर ट्रेन संख्या 07191 काचीगुडा – मदुरै शाम 16.43 बजे आकर 16.44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07192 काचीगुडा – मदुरै पनरुट्टि स्टेशन पर शाम 18.03 बजे आकर 18.04 बजे रवाना होगी।