Author: Shyam Maru

  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन के कुल रूट लंबाई के आधे से अधिक हिस्से की सफल कमीशनिंग की जा चुकी है। समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

    मुंबई-हावड़ा ट्रंक रूट पर स्थित रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86किमी) में चौथी लाइन के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है ।

    दगोरी-निपानिया चौथी लाइन परियोजना के लिए 173.33करोड़ रुपये की राशि तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन परियोजना के लिए 60.94करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

  • सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद और मैसूर तथा चर्लापल्ली और काकीनाडा टाउन के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगा।

    गाड़ी संख्या 07033/07034 सिकंदराबाद-मैसूरु-सिकंदराबाद स्पेशल (08 सेवाएं)

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में बेगमपेट, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तंदूर, सेदम, यादगीर, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, बेंगलुरु कैंट, केएसआर बेंगलुरु, केंगेरी और मांड्या स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2ए, 3ए, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल होंगे।

    गाड़ी संख्या 07031/07032 चार्लापल्ली – काकीनाडा टाउन – चार्लापल्ली विशेष ट्रेनें

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में नलगोंडा, मिर्यालागुडा, सत्तेनापल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा, गुडीवाड़ा, कैकालुरु, अकिविदु, भीमावरम टाउन, तनुकु, राजमुंदरी और सामलकोट स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2।ब्, 3।ब्, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

  • रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    मुम्बई। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए विशेष गाड़ियों को विस्तारित किया है। इन विशेष गाड़ियों में 2एसी,3एसी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे.

    गाड़ी संख्या 07255/07256/03253(विशेष गाड़ियां)

    क्र.सं.गाड़ी सं.से-तकसेवाओं के दिनविस्तारित अवधिसेवाओं की संख्या
    103253पटना-चर्लपल्लीसोमवार, बुधवार04.08.2025 से 29.09.2025 तक17
    207255चर्लपल्ली-पटनाबुधवार06.08.2025 से 01.10.2025 तक09
    307256चर्लपल्ली-पटनाशुक्रवार08.08.2025 से 26.09.2025 तक08

    ठहराव

    सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपूर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद।.

  • रेलवे में दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान

    रेलवे में दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान

    गोरखपुर। आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए दो चरणों में, प्रथम चरण 01 से 15 अगस्त तक तथा द्वितीय चरण 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

    इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    इसी क्रम में, पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के विभिन्न स्टेशनों पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गोरखपुर जं. एवं गोंडा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

    बस्ती, खलीलाबाद, लखनऊ जं. एवं ऐशबाग स्टेशनों पर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी गई।

    देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी सिटी, बनारस, सीवान, छपरा एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रभात फेरी निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया।

  • टिकट जांच अभियान से वसूले 70.98 करोड़ रुपए

    टिकट जांच अभियान से वसूले 70.98 करोड़ रुपए

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से निरंतर गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच दलों द्वारा अप्रैल से जुलाई की अवधि में विविध टिकट जांच अभियानों के माध्यम से कुल 70.98 करोड़ रुपए की राशि प्राप्‍त की गई।

    गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत अधिक है। साथ ही रेलवे बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य से 11 प्रतिशत अधिक है। इस राशि में मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त 19.55 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है।

  • ये चार रेलगाड़ियां रहेगी रद्द

    ये चार रेलगाड़ियां रहेगी रद्द

    जयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के चांपा-झारसुगुडा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कारण चार रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं।

    1. गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 20814, जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
      रहेगी।
    4. गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
      रहेगी।
  • चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन

    चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन

    चेन्नई। मध्य रेलवे ने चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन किया है। अब ये चारों रेलगाड़ियां अब संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ट्रेन संख्या 12701/12702 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22732/22731 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस संशोधित कोच संख्या के साथ चलेंगी।

    संशोधित कोच संख्या

    एक एसी-2 टियर, पाँच एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार और 1 सेकंड सीटिंग और लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।

    ’ ट्रेन संख्या 12701 सीएसएमटी-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस 24 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस 25 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 22732 सीएसएमटी-हैदराबाद एक्सप्रेस 26 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 22731 हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

  • गरीब रथ एक्सप्रेस में लगाया अतिरिक्त एक एसी 3 कोच

    गरीब रथ एक्सप्रेस में लगाया अतिरिक्त एक एसी 3 कोच

    हुबली। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस में एक एसी 3-टियर कोच जोड़ा है।

    ट्रेन संख्या 22883/22884 पुरी-यशवंतपुर-पुरी गरीब रथ साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच की स्थायी वृद्धि की है। इस वृद्धि के साथ, कुल कोचों की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो जाएगी।

  • यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में संशोधन

    यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में संशोधन

    हुबली। उत्तर रेलवे ने बाराबंकी में यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है।

    उत्तर रेलवे ने 27 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा से बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगमन और प्रस्थान समय में संशोधन किया है।

    यह परिवर्तन ट्रेन संख्या 22489/22490 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के वाराणसी तक विस्तार के कारण हुआ है।

    संशोधित समय-सारिणी के अनुसार, यह ट्रेन अब बाराबंकी में दोपहर 14.38 बजे आगमन और 14.40 बजे प्रस्थान करेगी। पहले यह आगमन समय दोपहर 14.28 बजे और प्रस्थान समय 14.30 बजे होता था।

  • दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बेंगलुरु मंडल का किया निरीक्षण

    दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बेंगलुरु मंडल का किया निरीक्षण

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने धर्मावरम-व्हाइटफील्ड खंड का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न परिचालन और सुरक्षा मानकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    इस निरीक्षण का उद्देश्य पूरे खंड में पटरियों, सिग्नलिंग प्रणालियों और बुनियादी ढाँचे की स्थिति का आकलन करना था ताकि सुचारू और सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

    निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। नागासमुद्रम रेलवे स्टेशन पर, उन्होंने चल रहे बुनियादी ढाँचे और यार्ड विकास कार्यों की समीक्षा की।

    उन्होंने कार्यान्वयन की गति की जाँच की और अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए।

    इसके बाद, उन्होंने पेनुकोंडा में प्रस्तावित गुडशेड यार्ड का विस्तृत मूल्यांकन किया, जिससे क्षेत्र में माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि होने की उम्मीद है।