Author: Shyam Maru

  • भारतीय रेलवे में तिरंगा अभियान

    भारतीय रेलवे में तिरंगा अभियान

    गोरखपुर। इस वर्ष सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वर्ष 2022 में हर घर तिरंगा अभियान आरम्भ किया था।

    इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और तिरंगे के साथ एक व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना हैै।

    हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त तक द्वितीय चरण 09 से 12 तक तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसके

    पूर्वाेत्तर रेलवे पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा कला, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी बनाना, तिरंगा की भावना का जश्न मनाते हुए जवानों और तिरंगा बुनाई आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे है।

  • विश्वमानव एक्सप्रेस का पुनर्निर्धारण

    विश्वमानव एक्सप्रेस का पुनर्निर्धारण

    हुबली। रेलवे ने ट्रेन संख्या 17325 बेलगावी-मैसूर विश्वमानव दैनिक एक्सप्रेस को रीशिड्यूल किया है।

    यह गाड़ी 12 अगस्त से शुरू होगी, गुडगेरी और यलविगी स्टेशनों के बीच स्थित कलास हॉल्ट स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के स्टील गर्डरों के प्रक्षेपण के कारण बेलगावी से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित और मार्ग में 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

  • बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    जयपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जनमाष्टमी के अवसर पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए गाडी संख्या 69159/19110, बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    बयाना से प्रतिदिन शाम 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर राम 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान रात 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    अलवर से प्रतिदिन देर रात 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर तड़के 04.00 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।

  • अवध असम एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन

    अवध असम एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन

    बीकानेर। रेलवे की ओर से डिब्रुगढ-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंषिक परिवर्तन किया जा रहा है।

    गाडी स ंख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस जो 10 अक्टूबर से
    डिबुगढ से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के सीवान, भाटपार रानी, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

  • बभनान स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये गाड़ियां

    बभनान स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये गाड़ियां

    जयपुर। रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

    उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित बठिण्डा-गोरखपुर-बठिण्डा रेलसेवा बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 12555, गोरखपुर- बठिण्डा 18 अगस्त को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

  • रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    जोधपुर। रामदेवरा मेले के दौरान श्र्द्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल चलाई जा रही है।

    गाडी संख्या 04833, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 14.30 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 15.20 बजे रवाना होकर शाम 19.15 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    जयपुर। उत्तर रलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अंबाला रेलखंड के पानीपत -कोहन्ड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर चार लेन का आरओबी निर्माण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

    • गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेल जो 07 , 15 अगस्त और 14,
      17 , 18 सितम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30
      मिनट तथा फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 23 व 24 अगस्त को
    जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30 मिनट, फिरोजपुर मंडल
    पर 30 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 16 सितस्म्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जम्मूतवी मंडल पर 45 मिनट , फिरोजपुर मंडल पर 45 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

  • जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जयपुर। रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए
    गाडी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा
    टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाड़़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
    11अगस्त सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को तड़के 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    जयपुर। रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-वलसाड स्पेशल 11 अगस्त सोमवार को अजमेर से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल 12 अगस्त मंगलवार का े वलसाड से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

    कोच

    01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे।

    ठहराव

    अजमेर, किशनगढ,जयपुर, दुर्गापुरा,सवाईमाधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी,भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड।

  • बसबारी में बनेगी वैगन वर्कशॉप

    बसबारी में बनेगी वैगन वर्कशॉप

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने असम के कोकराझार जिले के अलीपुरद्वार मंडल के बसबारी में वैगन पीरियोडिक ओवरहालिंग (पीओएच) कार्यशाला के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

    इस दौरान, बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के टी.सी.एल.सी.सी. के अध्यक्ष उत्तम हाजोवारी भी वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। इस कार्यशाला की स्थापना 250 वैगन प्रति माह की कुल क्षमता के साथ प्रस्तावित है, और पहले चरण में 75 वैगन प्रति माह का लक्ष्य रखा गया है।

    प्रथम चरण में 256.35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना, रोज़गार के व्यापक अवसर प्रदान करने, कौशल विकास को प्रोत्साहित करने, स्थानीय संबद्ध उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

    साथ ही असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) को पूर्वाेत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण रसद और औद्योगिक केंद्र में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    लगभग 2500 बीघा क्षेत्र में फैली, बसबाड़ी पीओएच कार्यशाला बसबाड़ी स्टेशन से केवल 1 किमी और रूपसी हवाई अड्डे से 17 किमी दूर स्थित है।