Author: Shyam Maru

  • गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर। गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में माह जुलाई, 2025 में सबसे अधिक 204 कोचों का ओवरहालिंग किया गया, जो इस वर्ष में सर्वाधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण कर कारखाने से निकासी की गई।

    इस कारखाने में वर्ष 2025-26 में माह जुलाई तक 256 आई.सी.एफ. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 52 आई.सी.एफ. वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 165 एल.एच.बी. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 178 एल.एच.बी. वातानुकूलित श्रेणी के कोच तथा 48 मेमू के कोचों का अनुरक्षण किया गया।

    साथ ही 48 कोचों का एन.एम.जी.एच.एस. में कन्वर्जन किया गया। इस प्रकार वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण किया गया।

  • हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण रेलवे की ट्रेन संख्या 07355/07356 एसएसएस हुबली-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की अवधि बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी है। यह ट्रेन रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम में ही समाप्त होगी। यह ट्रेन अपने मौजूदा स्वरूप, समय और ठहराव के साथ चलती रहेगी।

    ट्रेन संख्या 07355 एसएसएस हुबली – रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 30 अगस्त 2025 तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए विस्तारित की जाएगी, जिसका गंतव्य रामनाथपुरम तक सीमित कर दिया गया है।

    इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 07356 रामेश्वरम – एसएसएस हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 31 अगस्त 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब 7 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए चलेगी, जो रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम से शुरू होगी।

  • कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों के लिए प्रायोगिक ठहराव किया था। रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव जारी रखने की अधिसूचना जारी की है।

    ट्रेन संख्या 17212 यशवंतपुर-मछलीपट्टनम कोंडावीडु त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अगस्त से कम्बम स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा दैनिक एक्सप्रेस रामागुंडम में रुकती रहेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अगस्त से अनंतपुर में रुकती रहेगी।

  • वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 17321/17322 वास्को डी गामा – जसीडीह – वास्को डी गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को उसके मूल मार्ग पर बहाल कर दिया है। अब यह रेलगाड़ी अपने मूल रूट पर चलेगी।

    इससे पहले, इस ट्रेन को अस्थायी रूप से चार्लापल्ली, मौला अली और सिकंदराबाद के बजाय चार्लापल्ली, मौलाली सी केबिन, मौलाली जी केबिन, अम्मुगुडा और सनथनगर के माध्यम से डायवर्ट किया गया था, जिससे सिकंदराबाद स्टेशन को बाईपास किया गया था।

    ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा -जसीडीह एक्सप्रेस के लिए 12 सितंबर से और ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा के लिए 15 सितंबर से सिकंदराबाद होते हुए अपने मूल मार्ग से चलेगी।

    निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा – जसीडीह एक्सप्रेस रात 23.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी और 23.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा एक्सप्रेस शाम 18.35 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी और 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

  • समीक्षा मार्केट की ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में पहचान

    समीक्षा मार्केट की ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में पहचान

    बीकानेर। समाज में सकारात्मक भाव से सहयोग करने वाले प्रबुद्धजनों का गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया गया। शोभासर चौराहे पर स्थित समीक्षा मार्केट के उद्घाटन समारोह में इनका सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समीक्षा मार्केट की ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में पहचान बन चुकी है।

    समीक्षा मार्केट में किया भूमि पूजन

    समारोह से पहले समीक्षा मार्केट परिसर में भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित से की गई।
    समारोह को संबोधित करते हुए समीक्षा मार्केट के प्रतिनिधि जगमालसिंह भाटी ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मार्केट के विकसित होने के बाद शोभासर गांव का भी चहुंमुखी विकास होगा।

    समीक्षा मार्केट में 550 पट्टेशुदा दुकानें

    समीक्षा डवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक लालचंद गौड़ ने बताया कि इस मार्केट की दुकानें मध्यम वर्गीय लोगों के बजट में है। वर्ष 2009 में स्थापित इस मार्केट में लगभग 550 पट्टेशुदा दुकानें हैं और इसकी ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में पहचान बन चुकी है। साथ ही यह शहरी क्षेत्र के नजदीक होने से बीकानेर के लोगों की पहुंच में भी है।

    सरपंच ने जताया मनीराम धतरवाल, जगमाल सिंह ,सुंदर लाल सोनी का आभार

    समीक्षा मार्केट के प्रतिनिधि मनीराम धतरवाल ने बताया कि यहां व्यवसाय की प्रबल सम्भावनाएं हैं। गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा। शोभासर के सरपंच मीरचंद ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर हर घर पर तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने मनीराम धतरवाल, जगमाल सिंह भाटी और सुंदर लाल सोनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। आसपास के गांवों और बीकानेर शहर से भी लोग पहुंचे।
    आगंतुकों का स्वागत करने वालों में हेतराम सारण, रामचंद्र धतरवाल, भंवर सिंह भाटी, मूलाराम धतरवाल, सुमेर सिंह भाटी, साजनराम धतरवाल,करणी सिंह, भंवरलाल बीसू, श्रीराम गोदारा, सहीराम गोदारा, कालूराम धतरवाल, श्रवण जांगू, संजय शर्मा आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संयोजन श्याम मारू और संचालन ज्योति रंगा ने किया।

    शोभासर के समीक्षा मार्केट में प्रबुद्धजनों का सम्मान

    मीरचंद, लालचंद गौड़, राम लक्ष्मण गोदारा, तोलाराम कूकणा, दिलीप सिंह भाटी, सतपाल गोदारा, काशीराम जाखड़ , मामराज सारण, दुर्गा सिंह शेखावत, भंवरलाल कूकणा,रामेश्वर गोदारा, रामू सारण, ओमप्रकाश सारण, दयाल राम सुथार, जेठू सिंह चौहान , समजी महाराज, सही राम गोदारा, बींझाराम बाबा, रमेश कुमार चांडक, जेठाराम बिजारणिया, जयवीर सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह भाटी, सरदार सिंह भाटी, विजय सिंह खारा, देवी सिंह शेखावत, मोहन राम सायच, मुन्निनाथ, रिछपालदान पटवारी, रामनारायण ठेकेदार, रामकृष्ण कस्वां, रामेश्वर लाल सायच, ओम जी बीसू, श्रवण जांगू , ओम प्रकाश खारी, हरिराम गोदारा, राजेश सोनी, माधोराम, ओमप्रकाश कस्वां, बद्री गोदारा, उत्तमचंद भाटी, सुमेर दान, मोहित उपाध्याय, चतुर्भुज सारस्वत, रामनिवास गोदारा, जगदीश कूकणा, हीरजी सारण, श्री राम गोदारा।

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • रेलवे के सहयोग से मिजोरम में बढ़ेगा टूरिज्म

    रेलवे के सहयोग से मिजोरम में बढ़ेगा टूरिज्म

    आइजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल, एनएफआर में बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने के साथ पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने के लिए तैयार है।

    इससे मिजोरम के लिए यात्रा और आर्थिक अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा। एक बार चालू हो जाने पर, रेलवे सेवाएं आइजोल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित सैरांग तक विस्तारित हो जाएंगी।

    भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने राज्य के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी महीने मिजोरम सरकार के साथ दो साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

    इस समझौते के तहत, आईआरसीटीसी फ्रंट-एंड मार्केटिंग एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जबकि मिजोरम पर्यटन बुनियादी ढांचे तक पहुंच प्रदान करेगा, और क्यूरेटेड यात्रा पैकेज डिजाइन करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ काम करेगा।

    आईआरसीटीसी पर्यटक ट्रेन शुरू करेगाा। यह ट्रेन जल्दी ही शुरू होगी। इस रेलगाड़ी में सस्ती दर पर यात्रा करवाई जाएगी।

  • आम्बोदला और थेरुबाली स्टेशनों पर ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    आम्बोदला और थेरुबाली स्टेशनों पर ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    सिकंदराबाद। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गाड़ियों को आम्बोदला और थेरुबाली रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इन स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का आगमन और प्रस्थान का समय का विवरण नीचे दिया गया है:-

    क्रम संख्यागाड़ी संख्या/नामस्टेशनआगमन/प्रस्थानसे प्रभावीयात्रा आरंभ करने की तारीख
    117481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेसआम्बोदला22.07/22.0916.08.2516.08.25
    217482तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेसआम्बोदला09.36/09.3815.08.2514.08.25
    317482तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेसथेरुबाली08.43/08.4515.08.2514.08.25
    417481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेसथेरुबाली23.20/23.2216.08.2516.08.25
  • पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन

    पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन

    गोरखपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

    गोरखपुर से 10 एवं 12 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14 एवं 15 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    बरौनी से 13 अक्टूबर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    एरणाकुलम से 17 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    बीकानेर। रेलवे ने लालगढ और पुरी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

    गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से पुरी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात 20.33 बजे पहुंचेगी तथा रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20471, श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.30 बजे पहुंचकर शाम 18.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पुरी पहुॅचेगी।