Author: Shyam Maru

  • मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे ने दो सुपरफास्ट रेलगाडियों को चलाने का फैसला किया है।

    पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाडी संख्या 02200 व 02199 बान्द्रा -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट गाडी को 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक और गाडी संख्या 04126 व 04125 बान्द्रा-सुबेदारगंज सुपरफास्ट गाडी 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाने का फैैैैैैैैैसला किया है।

  • जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपूर। जयपुर के खातीपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा पिट लाइन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्रभावित रेलसेवाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है।


    रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी। गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी।

  • जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार अनारक्षित स्लीपर कोच की अस्थायी बढोतरी की है।गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर व भिवानी से 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  • काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर रखते हुए काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 07717/07718, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 03.07.25 को (01 ट्रिप) एवं हिसार से 06.07.25 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। उक्त रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।

  • अजमेर से चलने वाली ये ट्रेन कैंसिल

    अजमेर से चलने वाली ये ट्रेन कैंसिल

    रेस डेस्क

    जयपुर। तिरूअनंतपुरम मंडल क्षेत्र में तकनीकी कार्यों के चलते रेल यातायात बाधित रहेगा। अजमेर से एर्नाकुलम के बीच चलने वाली गाडी संख्या 12978 जो अजमेर से18 जुलाई को रवाना होगी, वह षोरणूर स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी। षोणनूर से एर्नाकुलम के बीच यह रेलगाडी रद्द रहेगी।

  • अजमेर-जम्मूतवी-ट्रेन अब गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से होगी संचालित

    अजमेर-जम्मूतवी-ट्रेन अब गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से होगी संचालित

    जयपुर। रेलवे द्वारा गाडी संख्या 12413/12414 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर तुरन्त प्रभाव से ‘‘गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस‘‘ रेलसेवा कर दिया है।

    इसलिए गाडी संख्या 12413/12414 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा अब परिवर्तित नाम ‘‘गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस‘‘ नाम से संचालित होगी।

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!