जयपुर। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस रेलसेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी। इससे यात्रियों को अपेक्षाकृत ज्यादा सीटे मिलेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार गाड़़ी संख्या 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 09 दिसम्बर एवं जैसलमेर से 10 दिसम्बर से एलएचबी रैक से संचालित होगी।
इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बें होगें।












