Author: Shyam Maru

  • 21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अ्रगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं सोलापुर से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 अ्रगस्त
      तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8. से 29 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 तक एवं दिल्ली से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं बठिण्डा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 2 , 9 , 23 व 30 अ्रगस्त को एवं तिरूपति से 4 , 11 , 25 व 1 सितम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    16. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    17. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    18. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा 1 से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    19. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    20. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    21. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • 15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं इंदौर से 4 अ्रगस्त से 3 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं उदयपुर सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं असारवा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितसम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 4 से 28 अ्रगस्त तक एवं दादर से 5 से 29 अ्रगस्त तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं साबरमती से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 तक एवं जैसलमेर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अ्रगस्त तक एवं हरिद्वार से 2 से 30 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक सियालदाह से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली सराय से 3 अ्रगस्त से 2सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा उदयपुर सिटी से 2अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01 अ्रगस्त से 31अ्रगस्त तक 02 द्वितीय क ुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      02 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 03 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      2 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं कोलकाता से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 30 अ्रगस्त तक 01 वातानुकुलित क ुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • पांच रेलगाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

    पांच रेलगाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

    जयपुर। पश्चिम रेलवे की ओर से समयपालनता मे ंसुधार करने के लिए पांच रेलगाड़ियों ं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस जो 08 अगस्त से जोधपुर से
      प्रस्थान करेगी वह सूरत स्टेशन पर निर्धारित समय शाम 17.34 बजे आगमन 17.39 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 17.39 बजे आगमन व 17.44
      बजे प्रस्थान, वापी स्टेशन पर निर्धारित समय शाम 19.44 बजे आगमन 19.46 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 19.48 बज े आगमन व 19.50 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से दादर पहुॅचेगी।
    2. गाडी संख्या 16507, जोधपुर-केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस 9 अगस्त से
      जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नवसारी स्टेशनो ं पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
    3. गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी- केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह तक अपने मार्ग के
      आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेषना ें पर स ंचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
    4. गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा 8 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान
      करेगी वह तक नडियाद स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 15.04 बजे आगमन
      15.06 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 15.02 बजे आगमन व 15.04 बजे कर अपने निर्धारित समय से मैसूरू पहुॅचेगी।
    5. गाडी संख्या 16531, अजमेर-केएसआर बैगलुरू रेलसेवा जो 11 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह तक अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • 9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव

    9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव

    जयपुर। रेलवे ने 84वें दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव
    दिया जा रहा है। ये सभी रेलगाड़ियां 1 से 3 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर ठहरेगी।

    1. गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई से
      2 अगस्त तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर तड़के 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा जो 1 से 3अगस्त
      तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर दिन में 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी।
    4. गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 1 एवं 3 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 22.19 बजे आगमन व 22.21 बजे प्रस्थान करेगी।
    5. गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को
      कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 22.43 बजे आगमन व 22.45 बजे प्रस्थान करेगी।
    6. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा जो 2 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.18 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
    7. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान करेगी।
    8. गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.02 बजे आगमन व 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।
    9. गाडी संख्या 12982, असारवा- जयपुर रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक असारवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 01.34 बजे आगमन व 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एल्सटॉम कारखाने का दौरा

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एल्सटॉम कारखाने का दौरा

    बड़ोदरा । केंद्रीय रेल , सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात के वडोदरा के सावली स्थित एल्सटॉम कारखाने का दौरा किया।

    कारखाने में कार्यरत अल्सटॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेल मंत्री को इकाई में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। रेल मंत्री ने अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित नमो भारत कोचों के आधुनिक डिज़ाइन और निर्माण गुणवत्ता की सराहना की।

  • गति शक्ति विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह

    गति शक्ति विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह

    बडोदरा। गति शक्ति विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह वडोदरा में आयोजित किया गया। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने बुनियादी ढाँचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन देख रहा है, जो देश के आर्थिक विकास की मज़बूत नींव रख रहा है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री और गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने पिछले 11 वर्षों में भारतीय रेलवे में हुए परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला।

  • 26 रेलगाड़ियां रद्द, 9 आंशिक रद्द, 12 का मार्ग बदला

    26 रेलगाड़ियां रद्द, 9 आंशिक रद्द, 12 का मार्ग बदला

    बीकानेर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की 26 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

    साथ ही 9 रेलगाड़ियां आंािशक रद्द की गई है और 12 रेलों को परिरवर्तित मार्ग से चलाया जाएगौ

    रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 22422, जोधपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    9. गाडी संख्या 19338, दिल्ली सराय- इंदौर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    10. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    11. गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.08.25 तक रद्द रहेगी।
    12. गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    13. गाडी संख्या 22986, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    14. गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    15. गाडी संख्या 54086, सातरोड- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    16. गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    17. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    18. गाडी संख्या 54315, रेवाडी- हिसार रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    19. गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    20. गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    21. गाडी संख्या 54414, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    22. गाडी संख्या 54417, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    23. गाडी संख्या 54420, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    24. गाडी संख्या 54421, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    25. गाडी संख्या 74002, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    26. गाडी संख्या 74003, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    2. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    3. गाडी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    4. गाडी संख्या 12916, दिल्ली- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    5. गाडी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    6. गाडी संख्या 14321, बरेली- भुज रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    7. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    8. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    9. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    10. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    11. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    12. गाडी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।

    आशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12986,दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 12066, दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर शकूरबस्ती से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- शकूरबस्ती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह शकूरबस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा शकूरबस्ती- दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 22471, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    9. गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    10. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    11. गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस इस दिन रहेगी रद्द

    झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस इस दिन रहेगी रद्द

    कोलकाता। आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को किया गया है। कुछ रेलगाड़ियों को रेगूलेट किया गया है।

    गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 28 जुलाई और 30 जुलाई को रद्द रहेगी

    गाड़ी संख्या 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर 2 अगस्त को रद्द रहेगी।

    गाड़ी संख्या 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर को रेगूलेट किया जाएगा।

  • छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

    छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन संचालन को बेहतर बनाने के लिए छपरा-गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है।

    गाड़ी संख्या 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस 12 सितम्बर, से छपरा से निर्धारित समय 18.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस 13 सितम्बर से गोमती नगर से पूर्ववत समयानुसार प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय पर रूकेगी।

    ठहराव

    छपरा कचहरी, मढ़ौरा, मसरख, राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज, थावे कप्तानगंज।