Author: Shyam Maru

  • अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।

  • सेवा शिविरों में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का जन्मदिन

    सेवा शिविरों में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का जन्मदिन

    बीकानेर। मेले मगरियों के महीने भादवे में जंगल में मंगल है। बीकानेर से रामदेवरा रोड पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की धूम है और इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए भण्डारे लगे हुए है। भादवे की द्वितीया यानी बीज पर सोमवार को बाबा रामदेव का जन्मदिन मनाया गया। सेवा शिविरों में केक काटे गए और विशेष श्रंगार किया गया।

    बीकानेर से 90 किलोमीटर माइल स्टोन पर नोाखड़ा में भीनासर की श्री सर्व सेवा समिति भीनासर का भण्डारा 21 अगस्त से चल रहा है। भादवा सुदी बीज पर सोमवार को रामसापीर का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बाबा का दरबार सजाया गया। समिति के सेवादार विकास सेठिया के नेतृत्व में केक काटा गया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। विकास सेठिया ने बताया कि बाबा के जन्मदिन होने पर आज सेवा कार्यकर्ताओं में दुगुना जोश था। शाम को आरती के समय पैदल यात्रियों जमकर जयकारे लगाए। इस मौके पर पैदल यात्रियों के लिए विशेष पकवान बनाए गए।

    बीकानेर से 87 किलोमीटर माइल स्टोन पर ओम नम शिवाय सेवा और बाबो भली करे सेवा समिति के भण्डारे में बाबा रामदेव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शिविर में स्थापित अस्थायी मंदिर को गुब्बारों व रंगबिरंगी फर्रियों से सजाया गया। समिति के सेयवादार हरिकिशन भाटी फड़बाजार ने बताया कि केक का वितरण भक्तों में किया गया।

  • वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

    वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

    बीकानेर। भादवे के महीने में इन दिनों मेले मगरियों का जोर है। बीकानेर से बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करते हैं। इन दिनों बीकानेर से जैसलमेर रोड पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है और यह भीड़ इस रूट पर अगले 2-3 दिन तक और चलेगी। भादवे में रुणिचा मेले के बाद बाबा पूनरासर मेला और कोडमदेसर में भेरुनाथ का मेला भरेगा। मेला चाहे रामदेवरा का हो, पूनरासर या कोडमदेसर का हो, बीकानेर के लोग सेवा करने में पीछे नहीं रहते। अब पूनरासर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में संस्थाएं पैदल यात्रियों के लिए भंडारा लगाएगी। इसी कड़ी में वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति की ओर से नौरंगदेसर के पास सेवा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें चाय , नाश्ता भोजन,ठण्डा पानी और विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति के कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। समिति के सेवादार करणी सिंह भाटी और प्रमेन्द्र अग्रवाल बाबू भाई के नेतृत्व में मंगलवार को सेवा स्थल की सफाई कर टैंट लगा दिया गया। साथ ही मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया गया।

    समिति के सेवादारों को जत्था 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगा और जयपुर रोड पर सांखला पेट्रोल पंप के ठीक सामने अपना सेवा शिविर लगाएगा। यह सेवा शिविर दो दिन 27-28 अगस्त तक चलेगा।

  • कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 01905, कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 सितम्बर से 03 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे कानपुर सेट्रल पहुॅचेगी।

  • भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

    भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

    जयपुर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा 26 अगस्त को भिवानी शामसे 19.45 बजे रवाना हा ेकर अगले दिन सुबह 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुॅचेगी।

  • बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    -श्याम मारू-
    बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के बीच बहुप्रतिक्षित वन्दे भारत एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    दीपावली का तोहफा

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली तक का सफर लगभग छह घंटे में तय करेगी। इस लग्जरी रेलगाड़ी के दीपावली त्योहार पर शुरू होने की सम्भावना है।

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास रंग लाए

    बीकानेर से चार बार सांसद का चुनाव जीतने वाले अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर से वन्दे भारत एक्स्प्रेस चलाने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड चैयरमैन को लगातार पत्र लिखे।

    रेल मंत्री ने खुद लिखा पत्र

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेलवे ने इसे वरीयता से लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    उसी दिन दिल्ली से लौट सकेंगे

    वन्दे भारत एक्सप्रेस का पूर्व में टाइम टेबल तय किया गया था। यदि वही टाइम टेबल रहता है तो बीकानेर से दिल्ली जाने वाले लोग उसी दिन दिल्ली से वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सकते हैं।

    तड़के 5.55 बजे होगी बीकानेर से रवाना

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से तड़के 5.55 बजे रवाना होगी और दिन में 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शाम 16.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 22.40बजे बीकानेर पहुंचेगी।

    छह दिन चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

    वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। एक दिन इसके रखरखाव के लिए आररिक्षत रखा जाएगा। वाशिंग व रखरखाव के लिए स्थान का निर्धारण होना बाकी है।

  • एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। टिकट काउंटरों पर कतारें कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं।

    ये एटीवीएम 24 गुणा 7 मानवरहित कियोस्क के रूप में काम करेंगी, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को निर्धारित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे यात्रा का अनुभव आसान हो जाएगा।

  • एनएफआर का रंगिया मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत

    एनएफआर का रंगिया मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने जनवरी से जुलाई 2025 की अवधि के दौरान अपने विद्युतीकरण अभियान और हरित ऊर्जा पहलों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो इस क्षेत्र में टिकाऊ और कुशल रेलवे परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इस अवधि में कुल 1,043 रूट किलोमीटर रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, चापरमुख-होजाई डाउन लाइन (45.69 टीकेएम) और दुधनाई-अज़ारा सेकेंड लाइन (99.32 टीकेएम) के बीच दोहरीकरण परियोजनाओं के अंतर्गत दोहरी लाइन खंडों पर विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस उपलब्धि के साथ, रंगिया मंडल अब पूरी तरह से विद्युतीकृत (100 प्रतिशत) हो गया है।

    परिणामस्वरूप,राजधानी एक्सप्रेस अब रंगिया-रंगपाड़ा मार्ग से डिब्रूगढ़ तक विद्युत चालित हो रही है। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ तक विद्युतीकरण पूरा होने के बाद, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जून 2025 से न्यू तिनसुकिया होते हुए शुरू से अंत तक विद्युत चालित हो रही है।

  • यह रेलगाड़ी ठहरेगी कोयिलांडि स्टेशन पर

    यह रेलगाड़ी ठहरेगी कोयिलांडि स्टेशन पर

    बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा का कोयिलांडि स्टेशन पर ठहराव दिया है।

    गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 23 अगस्त से तिरूवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कोयिलांडि स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.29 बजे आगमन व 00.30 बजे प्रस्थान करेगी।

  • अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर ठहरेगी ये गाड़ियां

    अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर ठहरेगी ये गाड़ियां

    जयपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा का अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।

    गाडी संख्या 07717, तिरूपति-हिसार स्पेशल जो 20 अगस्त से तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह धरणगांव स्टेशन पर सुबह 08.46 बजे आगमन व 08.48 बजे प्रस्थान कर एवं अमलनेर स्टेशन पर सुबह 09.07 बजे आगमन व 09.09 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा जो 24 अगस्त से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अमलनेर स्टेशन पर तड़के 03.48 बजे आगमन व 03.50 बजे प्रस्थान कर धरणगा ंव स्टेशन पर 04.18 बजे आगमन व 04.20 बजे प्रस्थान करेगी।