चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

indian railway, irctc, railway, tirupati , railway station,

तिरुपति। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 07017 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक रविवार को 31 अगस्त 2025 से 29 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 07018 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक सोमवार को 1सितम्बर 2025 से 30 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 07251 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक बुधवार को 3 सितम्बर 2025 से 25 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 07252 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक गुरुवार को 4सितम्बर 2025 से 26 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 07017/07018 मार्ग में दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, काचिगुडा, उमदानगर, शादनगर, जडचेर्ला, महबूबनगर, वनपर्ती रोड, गदवाल, कर्नूल सिटी, डोन, गुत्ती, ताड़ीपत्री, येर्रगुंटला, कडपा,ओंटिमिट्टा, राजमपेटा और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

गाड़ी संख्या 07251/07252 मार्ग में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, वरंगल, नेकोंन्डा, महबुबाबाद, खम्मम, विजयवाडा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर, वेंकटगिरी, श्रीकालहस्ती और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी.।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *