सेवा शिविरों में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का जन्मदिन

happy birthday baba ramdev

बीकानेर। मेले मगरियों के महीने भादवे में जंगल में मंगल है। बीकानेर से रामदेवरा रोड पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की धूम है और इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए भण्डारे लगे हुए है। भादवे की द्वितीया यानी बीज पर सोमवार को बाबा रामदेव का जन्मदिन मनाया गया। सेवा शिविरों में केक काटे गए और विशेष श्रंगार किया गया।

बीकानेर से 90 किलोमीटर माइल स्टोन पर नोाखड़ा में भीनासर की श्री सर्व सेवा समिति भीनासर का भण्डारा 21 अगस्त से चल रहा है। भादवा सुदी बीज पर सोमवार को रामसापीर का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बाबा का दरबार सजाया गया। समिति के सेवादार विकास सेठिया के नेतृत्व में केक काटा गया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। विकास सेठिया ने बताया कि बाबा के जन्मदिन होने पर आज सेवा कार्यकर्ताओं में दुगुना जोश था। शाम को आरती के समय पैदल यात्रियों जमकर जयकारे लगाए। इस मौके पर पैदल यात्रियों के लिए विशेष पकवान बनाए गए।

बीकानेर से 87 किलोमीटर माइल स्टोन पर ओम नम शिवाय सेवा और बाबो भली करे सेवा समिति के भण्डारे में बाबा रामदेव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शिविर में स्थापित अस्थायी मंदिर को गुब्बारों व रंगबिरंगी फर्रियों से सजाया गया। समिति के सेयवादार हरिकिशन भाटी फड़बाजार ने बताया कि केक का वितरण भक्तों में किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *