जयपुर। मध्य रेलवे में पुणे मंडल के दौंड -पुणे रेलखंड के मध्य हडपसर स्टेशन पर सैटेलाईट टर्मिनल कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे की दो रेलगाड़ियां प्रभावित होगी।
गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 16 से 19 जुलाई तक
पुणे तक ही संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी पुणे- हडपसर के मध्य रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20496, हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस 17 से 20 जुलाई तक हडपसर के स्थान पर पुणे से रवाना होगी। अर्थात हडपसर- पुणे के मध्य रद्द रहेगी।
Leave a Reply