रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एल्सटॉम कारखाने का दौरा

Indian railway, irctc,railwaynews, MEMU, Gati Shakti University, rail minister ashwini kumar, Railway Minister Ashwini Vaishnav,Alstom factory,

बड़ोदरा । केंद्रीय रेल , सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात के वडोदरा के सावली स्थित एल्सटॉम कारखाने का दौरा किया।

कारखाने में कार्यरत अल्सटॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेल मंत्री को इकाई में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। रेल मंत्री ने अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित नमो भारत कोचों के आधुनिक डिज़ाइन और निर्माण गुणवत्ता की सराहना की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *