गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

Indian railway, irctc,railwaynews,express, Gorakhpur-Shalimar Express, Gorakhpur,Shalimar, ser, south eastern railway,

कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से बदले गए रूट के अनुसार चलाया जाएगा।

दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलगाड़ी नए रूट पर चलेगी और यह परिवर्तन स्थायी रूप से किया गया है।

नया रूट

गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, औंरिहार, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ओ सोन, अनुग्रह नारायण, सड़क, गया जं, कोडरमा, गोमो, भोजूडीह, पुरुलिया, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, शालीमार।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *