गोरखपुर। रेलवे देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के छठवें दिन 06 अगस्त को पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा, ऐशबाग तथा लखनऊ जं0 स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तथा श्रमदान किया गया।
बस्ती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाते हुये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा श्रमदान किया गया।
गोण्डा स्टेशन पर यात्रियों, रेलकर्मियों, श्रमिकों, वेण्डरों एवं कुलियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सरकुलेटिंग एरिया में सफाई के लिए श्रमदान किया गया। खलीलाबाद स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा कूड़े-कचरे के अलगाव और निस्तारण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
Leave a Reply