9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव

9 trains stop at Kapasan station

जयपुर। रेलवे ने 84वें दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव
दिया जा रहा है। ये सभी रेलगाड़ियां 1 से 3 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर ठहरेगी।

  1. गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई से
    2 अगस्त तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर तड़के 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा जो 1 से 3अगस्त
    तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर दिन में 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 1 एवं 3 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 22.19 बजे आगमन व 22.21 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को
    कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 22.43 बजे आगमन व 22.45 बजे प्रस्थान करेगी।
  6. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा जो 2 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.18 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  7. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान करेगी।
  8. गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.02 बजे आगमन व 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।
  9. गाडी संख्या 12982, असारवा- जयपुर रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक असारवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 01.34 बजे आगमन व 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *