2027 में त्र्यंबकेश्वर कुम्भ के लिए रेलवे की तैयारियां

Indian railway, irctc,railwaynews, Trimbakeshwar Kumbh in 2027, Trimbakeshwar Kumbh, nashik, trimbakeshwar simhastha, nashik trimbakeshwar simhastha,

नई दिल्ली। दो साल बाद वर्ष 2027 में त्र्यंबकेश्वर में होने वाले महाकुम्भ के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नासिक, त्र्यंबकेश्वर, भुसावल, मुम्बई, अकोला, अमरावती, नागपुर आदि स्थानों से स्पेशल रेलगाड़ियां चलाना, यात्रियों की भीड़ का नियंत्रित करने के उपाय और अन्य सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में मेला क्षेत्र के आसपास के 5 प्रमुख स्टेशनों पर यात्री यातायात प्रबंधन करने का निर्णया किया गया। इनमें नासिक रोड, देवलाली, ओढ़ा, खेरवाड़ी और कसबे सुकेणे में रेलगाड़ियों का आगमन-प्रस्थान करने का निर्णय किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *