वास्को-डा-गामा से वेलंकन्नी के लिए स्पेशल ट्रेन

Indian railway, irctc,railwaynews, south western railway, Special train, Vasco-da-Gama to Velankanni, Vasco-da-Gama, Velankanni,

हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने तमिलनाडु के प्रमुख ईसाई तीर्थस्थल वेलंकन्नी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे वास्को-द-गामा और वेलंकन्नी के बीच प्रत्येक दिशा में तीन फेरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा।

ट्रेन संख्या 07361 वास्को-डा-गामा – वेलंकन्नी स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त, 1 सितंबर और 6 सितंबर 2025 (बुधवार, सोमवार और शनिवार) को रात 9.55 बजे वास्को-डा-गामा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार, बुधवार और सोमवार को तड़के 3.45 बजे वेलंकन्नी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 07362 वेलंकन्नी- वास्को-डा-गामा स्पेशल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 3 सितंबर और 8 सितंबर शुक्रवार, बुधवार और सोमवार को सुबह 11.55 बजे वेलंकन्नी से रवाना होगी और अगले दिन रविवार, शुक्रवार और बुधवार तड़के 3.00 बजे वास्को-डा-गामा पहुंचेगी।

ठहराव

मडगांव, सनवोर्डेम, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा, धारवाड़, एसएसएस हुबली, एसएमएम हावेरी, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, मोरप्पुर, बोम्मिदी, सेलम, नामक्कल, करूर, कुलीतलाई, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, निदामंगलम, तिरुवरुर और नागप्पट्टिनम।

कोच

ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी प्रथम श्रेणी, 1 एसी 2-टियर, 2 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर/डी कोच होंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *