पूर्वाेत्तर रेलवे में बम्पर भर्तियां

Bumper recruitment in Northeast Railway, Northeast Railway, recruitment in Railway, Railway Recruitment Board(RRB), Gorakhpur, Railway Recruitment Cell(RRC), Gorakhpur,

गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.), गोरखपुर एवं रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.), गोरखपुर की ओर से विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्तियाँ की जा रही हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.); विभिन्न विभागों के तकनीशियन-। एवं तकनीशियन-।।।; अवर लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ वाणिज्य सह टिकट लिपिक; वाणिज्य सह टिकट लिपिक; अवर लेखा सहायक सह टंकक; गुड्स गार्ड (ट्रेन मैनेजर) तथा स्टाफ नर्स पदों के लिये कुल 624 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गये।

जिनमें 374 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुए तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा कर रहा है।

इसी प्रकार, गत वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता; लेखा लिपिक सह टंकक; अवर लिपिक सह टंकक; ट्रेन लिपिक; गुड्स गार्ड; अवर लेखा सहायक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; सहायक लोको पायलट तथा विभिन्न विभागों के तकनीशियन-।।। के कुल 214 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गए।

इनमें 141 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुये तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली।

वर्तमान में, सहायक लोको पायलट, अवर अभियंता एवं पैरा मेडिकल पदों के लिये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी.बी.टी.) के माध्यम से लिखित परीक्षायें आयोजित की गई हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *