अजमेर और भागलपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ी

Special train between Ajmer and BhagalpurSpecial train, Ajmer, Bhagalpur,

जयपुर। रेलवे की ओर से अजमेर और भागलपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह गाड़ी एक तरफा होगी।

गाडी संख्या 09605, अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेल 23 जुलाई को अजमेर से शाम 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 18.30 बजे भागलपुर पहुॅचेगी।

इस रेलगाड़ी में दो सैकण्ड एसी, तीन थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावरकार व 01 गार्ड डिब्बा होगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *