कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

indian railway, irctc, railway, Mela special train , Kanwariya,

गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *