गोरखपुर। कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मनकापुर व गोंडा के बीच डेली स्पेशल पैसेंजर रेलगाड़ी चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 05013 मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 05014 गोंडा-मनकापुर मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त चलेगी।
यह गाड़ी रास्ते में झिलाही, मोतीगंज तथा बरुआचक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में मेमू के 12 कोच लगाये जायेंगे।
Leave a Reply