मुम्बई। पश्चिम रेलवे ने दो सुपरफास्ट रेलगाडियों को चलाने का फैसला किया है।
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाडी संख्या 02200 व 02199 बान्द्रा -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट गाडी को 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक और गाडी संख्या 04126 व 04125 बान्द्रा-सुबेदारगंज सुपरफास्ट गाडी 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाने का फैैैैैैैैैसला किया है।
Leave a Reply