yesvantpur bikaner express : यशवन्तपुर बीकानेर एक्सप्रेस मरोली स्टेशन ठहरेगी एक घंटे तक

yesvantpur bikaner express

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। यशवन्तपुर बीकानेर एक्सप्रेस (yesvantpur bikaner express)  एक घंटे तक मरोली स्टेशन पर रुकी रहेगी। यशवन्तपुर से 3 अप्रेल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 16587 यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (yesvantpur bikaner express) को रेगुेलेट किया जाएगा। सूरत-उधना खण्ड (surat-udhana section) के बीच आरओबी निर्माण कार्य के लिए लाइन ब्लॉक की जाएगी और यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (yesvantpur bikaner express)  को एक घंटे तक मरोली स्टेशन पर रोक कर रखा जाएगा।

दो ट्रेनों को किया रद्द

इसी प्रकार बिदादी-हेज्जला स्टेशनों के बीच आरओबी निर्माण कार्य के लिए लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक लिए जाएंगे जिसके कारण दो ट्रेनें रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 06560 मैसूर-केएसआर बेंगलुरु मेमू स्पेशल मैसूर से 5 अप्रेल 2022 को और ट्रेन संख्या 06559 केएसआर बेंगलुरू-मैसुरु मेमू स्पेशल केएसआर बेंगलुरु से 6 अप्रेल 2022 को रद्द रहेगी।