without ticket : पश्चिम रेलवे ने विदआउट टिकट यात्रियों से वसूले 114 करोड़ रुपए

without ticket 01

-बिना टिकट (without ticket)  यात्रियों के खिलाफ अभियान

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बिना टिकट (without ticket ) यात्रियों पर लगाम कस रखी है। बिना टिकट यात्रा (without ticket  passanger) करने वालों पर पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल दो सौ प्रतिशत से ज्यादा वसूली की गई। रेलवे की ओर से पूरे देश भर में ट्रेनों में टिकट रहित/अनियमित यात्रा को रोकने के लिए लगातार गहन टिकट जाँच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने अप्रेल से अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान टिकट जांच अभियान से 114.18 करोड़ रुपये जुर्माने की राशि राजस्व के रूप में वसूल की गई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारअक्टूबर, 2022 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 2.38 लाख टिकट रहित/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर उनसे 17 करोड़ रुपये जुर्माने स्वरूप प्राप्त किए गए।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरानकुल 16.78 लाख टिकट रहित/अनियमित यात्रियों और बिना बुक किए सामान के मामलों का पता लगाया गया, जबकि पिछले वर्ष में इसी अवधि के दौरान 6.79 लाख मामलों का पता चला था। यह 147.23ःकी उल्लेखनीय वृद्धि है। इन यात्रियों से 114.18 करोड़ रुपये की राजस्व राशि दंडस्वरूप प्राप्त की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 36.57 करोड़ रुपये की तुलना में 212.22ः अधिक है।

एसी लोकल ट्रेनों में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूपअप्रैल, 2022 तक 22300 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना किया गया।