without ticket : बिना टिकट यात्रा करते पौने तीन सौ लोग पकड़े

without ticket

–डीसीएम जितेन्द्र शर्मा ने चलाया against without ticket अभियान

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बिना टिकट यात्रा (without ticket) करने वालों के खिलाफ बीकानेर मण्डल ने अभियान छेड़ रखा है। बिना टिकट यात्रा (without ticket) करने वालों पपर लगाम लगाने के लिए सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 6 जनवरी को सीनियर डीसीएम अनिल रैना के निदेशन में डीसीएम द्वितीय जितेन्द्र शर्मा ने भिवानी क्षेत्र में अभियान चलाया।
डीसीएम शर्मा ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 19 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन व ट्रेनों एवं सिरसा-चूरू, चूरू-हिसार, हिसार- भिवानी खण्डों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 274 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 1,33,680 रुपए वसूले गए तथा गंदगी फैलाने के 02 मामलों से 300रुपए सहित 276 मामलों से कुल . 1,33,980 वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।