special trains : पश्चिम रेलवे चलाएगा ये चार विशेष ट्रेनें

special trains

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा चार स्पेशल ट्रेन (special trains) चलाई जाएगी। ये चार स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस और भावनगर, बांद्रा टर्मिनस और भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल से जयपुर एवं जयपुर से बोरीवली तथा सूरत और मडगांव के बीच विशेष किराए पर आरक्षित विशेष ट्रेनों के 8 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन चार विशेष ट्रेनों (special trains) के चलने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। इन स्पेशल ट्रेनों (special trains) में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
1) ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09005बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 24 फरवरी, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से शाम 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 05.40 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09006 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार, 26फरवरी, 2022 को भावनगर टर्मिनस से शाम 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद जं., ढोला जं., सोनगढ़ एवं सीहोर। कोच:एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच।
2) ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल
ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 फरवरी, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 17 फरवरी, 2022 को भगत की कोठी से शाम 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकालसर, समदड़ी और लूनी जंक्शन। कोच:एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवंसेकेंड क्लास सीटिंग कोच।
3) ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर/ट्रेन संख्या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार,16 फरवरी, 2022 को मुंबई सेंट्रल से रात 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 19.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 फरवरी, 2022 को जयपुर से रात 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी। ठहराव: वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा। ट्रेन संख्या 09039 का बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। कोच: एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच।
4) ट्रेन संख्या 09193/09194 सूरत- मडगाँव स्पेशल
ट्रेन संख्या 09193 सूरत-मडगांव स्पेशल मंगलवार, 15फरवरी, 2022 को सूरत से शाम 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपरान्ह 12.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09194 मडगांव-सूरत स्पेशल बुधवार, 16 फरवरी, 2022 को मडगांव से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। ठहराव:वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं करमाली। कोचः एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच।

बुकिंग: ट्रेन संख्या 09193 की बुकिंग 13 फरवरी, 2022 से, ट्रेन संख्या 09035 एवं 09039 की बुकिंग 14 फरवरी, 2022 से तथा ट्रेन संख्या 09005 एवं 09006 की बुकिंग 15 फरवरी, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णतरू आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।