western railway : मुम्बई के जोगेश्वरी पुल का जीर्णोद्धार

western railway

-पश्चिम रेलवे (western railway)  ने स्टील गर्डर हटाए

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा और गति बढ़ाने की दृष्टि से पश्चिम रेलवे (western railway) ने जम्बो ब्लॉक (jumbo block) लिया था। पश्चिम रेलवे (western railway) ने मुम्बई (mumbai) के जोगेश्वरी (jogeshwari) स्थित पुल संख्या 43 के री-गर्डरिंग कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। फास्ट लाइनों पर मौजूदा स्टील गर्डरों को रविवार, 20 मार्च, 2022 को सात घंटे के जंबो ब्लॉक के दौरान पीएससी गर्डरों से बदल दिया गया है।
पश्चिम रेलवे (western railway)  के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई उपनगरीय खंड में इंफ्रास्ट्रक्चरल अपग्रेडेशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में 7 घंटे के जंबो ब्लॉक के दौरान जोगेश्वरी के निकट स्थित पुल संख्या 43 पर दोनों फास्ट लाइनों पर 9.15 मीटर लंबाई के दो पुराने स्टील गर्डरों के स्थान पर 10.280 मीटर लंबाई के पीएससी गर्डर स्लैब लगाया गया है।
समुद्र और आर्द्र मौसम के कारण स्टील गर्डरों को लगातार जंग लगने और कमजोर होने का खतरा रहता है। इससे ऐसे स्टील पुलों का कोडल जीवन कम हो जाता है। अतएव, संरक्षा बढ़ाने के लिए स्टील गर्डरों को पीएससी गर्डरों से बदल दिया गया है।
पीएससी गर्डर स्थायित्व सुनिश्चित करेंगे और सभी प्रकार के मौसम का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं, जिससे सुरक्षित और तेज ट्रेन परिचाल सुनिश्चित होगा। इससे ट्रैक की भार वहन क्षमता में भी वृद्धि होगी।