velankanni train: तीर्थ यात्रियो के लिए रेलवे चलाएगा 4 ट्रेन

मुम्बई। मध्य रेलवे की ओर से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध वेलंकनी फेस्टिवल के लिए चार वेलंकनी स्पेशल ट्रेन (velankanni train)संचालित करेगा। ये वेलंकनी स्पेशल ट्रेेेन (velankanni train) चैन्नई, तिरूचिरापल्ली, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वेलंकनी स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। तमिलनाडु का वेलंकनी ईसाई समुदाय के लिए तीर्थस्थल माना जाता है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु वेलंकनी चर्च में प्रार्थना करने आते हैं। पिछले कुछ सालों रेलवे भी वेलंकनी स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। इस साल लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद हैं। अतिरिक्त भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे चार वेलंकनी स्पेशल ट्रेन (velankanni train) संचालित करने जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई है।

velankanni train

गाड़ी संख्या 06042 वेलंकनी से सोमवार 9 सितम्बर 2019 को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और मंगलवार 10 सितम्बर को शाम 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बुधवार 11 सितम्बर 2019 को मध्य रात्रि 00.45 बजे रवाना होगी और 13 सितम्बर को तड़के 3.45 बजे एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06040 वेलंकनी से रविवार 8 सितम्बर 2019 को रात 23.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 06041 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार 10 सितम्बर को दोपहर 13.05 बजे रवाना होगी और 11 सितम्बर को रात्रि 21.45 बजे तिरूचिरापल्ली पहुंचेगी। सेंट्रल रेलवे ने 26 अगस्त को वेलकनी के लिए एलटीटी से ट्रेन को 12.05 बजे रवाना करने की घोषणा की है। इस ट्रेन के लिए बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हो गई है। साथ ही, दूसरी विशेष ट्रेन 27 अगस्त को अपराह्न 2.45 बजे पश्चिम रेलवे को बांद्रा से वसई के लिए वेलंकनी के लिए रवाना करेगी। यह ट्रेन बोरीवली से दोपहर 3.20 बजे और वसई स्टेशन से 3.50 बजे रवाना होगी और वेलकनी से वसई के लिए 4.30 बजे रवाना होगी। बांद्रा से वेलंकन्नी के लिए विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग 16 जुलाई से शुरू है।