वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन नए भारत को नए जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी
नई दिल्ली। वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के लिए रवाना हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे। स्वदेश में निर्मित ऐसी दूसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा, मेरा मानना है कि अनुच्छेद 370 न केवल इस देश की एकता के लिए बाधा था, बल्कि यह कश्मीर के विकास के लिए भी सबसे बड़ा अवरोधक था। उन्होंने कहा, 10 वर्षों के भीतर, जम्मू कश्मीर देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा और वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ यह विकास यात्रा शुरू हो गई है जिससे विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस पूर्णतः स्वदेशी
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए भारत को नए जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी। महात्मा गांधी की 150वीं जंयती (दो अक्टूबर) पर उन्हें याद करते हुए शाह ने कहा कि गांधी ने दुनिया को एक दर्शन दिया कि कैसे बड़ी सी बड़ी समस्याओं का सरल समाधान निकाला जाए। उन्होंने यह कहते हुए गर्व जाहिर किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्णतः स्वदेशी है और यह दुनिया की सबसे आधुनिक रेल परिवहन प्रौद्योगिकी के समतुल्य है। वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा की अवधि घटकर अब महज आठ घंटे रह गई है जबकि पहले इस यात्रा में 12 घंटे का समय लगता था। नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22439) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे खुलेगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी। ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकेगी। उसी दिन वापसी में कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22440) अपराह्न तीन बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 18 नाम से भी जानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोडकर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। दिल्ली से कटरा के बीच 654 किलोमीटर के मार्ग में किसी भी तरह की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में जम्मू और पठानकोट जैसे संवेदनशील स्टेशनों पर विशेष कमांडो तैनात किए जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।