vande bharat express वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी कई रूट पर

मुंबई। रेलवे लगातार ट्रेनों को अपग्रेड कर रहा है। साधारण कोच को एलएचबी में बदला जा रहा है तो एक्सप्रेस गाड़ियों को स्पीड या सेमी हाई स्पीड में तब्दील किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे अब वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express ) को अन्य रूट पर भी चलाने की तैयारी करने में जुटा हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express ) को मुम्बई,पुणे, नासिक व बड़ोदरा के रूट पर चलाने की योजना बनाई जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express ) फिलहाल नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express ) के चलने से यात्रा समय में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आई है। रेलवे बोर्ड (#railway board) के सदस्य (रॉलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा, हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या ऐसी ही ट्रेन (#train) मुम्बई से पुणे, मुम्बई से नासिक, मुम्बई से बड़ौदा के बीच भी चलाई जा सकती है। अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर पर ऐसी ट्रेनें चलेंगी।

उद्देश्य यात्रा का समय 2 घंटे घटाना

भारत सरकार के पदेन सचिव अग्रवाल ने कहा, हम वंदे भारत के पैटर्न पर अगले हफ्ते से ऐसी ट्रेनों का प्रायोगिक परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं। एक एसी ईएमयू (emu)रेक और एक गैर एसी मेमू (memu) रेक मध्य एवं पश्चिम रेलवे को दिए जाएंगे। यदि परीक्षण योजना के हिसाब से सही रहा तो हम मुम्बई से पुणे, और नासिक के बीच यात्रा का समय घटाकर दो घंटे से कम कर लेंगे। यदि हम ऐसा कर पाए तो वंदे भारत एक्सप्रेस को बाद में इस रूट पर चलाया जा सकता है, यह सब परीक्षण की रिपोर्ट पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, अंतिम निर्णय अब तक नहीं लिया गया है। फिलहाल हम केवल संभावना तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल मार्गों पर अत्यधिक यातायात और ट्रैकों समेत बुनियादी ढांचों का उन्नयन रेलवे के सामने बड़ी चुनौतियां हैं।