अजमेर के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन

जयपुर। अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 807वें उर्स के उपलक्ष में रेलवे की ओर से तीन उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) का संचालन किया जा रहा है। इनमें अजमेर-दिल्ली सराय – अजमेर , अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर व अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे केे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार ये उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) अस्थायी तौर पर चलेगी। उपरोक्त
उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) की समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09605, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) 12मार्च, 2019 को अजमेर से मध्य रात्रि 01.30 बजे रवाना होकर 08.50 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2019 को दिल्ली सराय से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर 18.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, एवं 04 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09607, अजम ेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) 13 मार्च 2019 को अजमेर से रात 21.10 बजे रवाना होकर 14 मार्च को तड़के 04.00 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09608, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) 14 मार्च 2019 को दिल्ली सराय से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर शाम 17.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 09 साधारण श्रेणी एवंं 02 गार्ड डिब्बों सहित 20 डिब्बें होगें।

3. अजमेर-बरेली- अजमेर (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09603, अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) 10 मार्च को अजमेर से सुबह 09.25 बजे रवाना होकर इसी दिन रात 22.10 बजे बरेली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी स ंख्या 09604, बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 11 मार्च को बरेली से मध्य रात्रि 00.40 बजे रवाना होकर दोपहर 14.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी एव ं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।