अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और अजमेर में उर्स के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train)चलाने का फैसला किया है। यह उर्स स्पेशल ट्रेन (urs special train) अजमेर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई जाएगी। गाडी संख्या 9607 अजमेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला उर्स स्पेशल ट्रेन अजमेर से 13 मार्च 2019 को सुबह 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14 मार्च 2019 को सुबह 04.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09608 दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 मार्च को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 5 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में दो एसी 3 टायर, सात स्लीपर क्लास, नौ जनरल क्लास, और दो सेकंड क्लास कम लगेज वैन कोच लगाए गए हैं।
भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेेस में लगेंगे एलएचबी कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है। ये कोच अपेक्षाकृत ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक है। इनमें बर्थों की संख्या भी ज्यादा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 13423/13424, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्र ेस में भागलपुर से 21 मार्च 2019 से और अजमेर से 23 मार्च 2019 से ये एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी तथा 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
जयपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन अब चलेगी डेमू रैक से
रेेलवे की ओर से जयपुर-हिसार-जयपुर सवारी गाड़ी को डेमू रैक से चलाया जाएगा। यह रेलगाड़ी अब तक सामान्य रैक से चलाई जा रही है। अब इसे परिवर्तित कर डेम रैक से संचालित किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 59721/59722, जयपुर-हिसार-जयपुर पैसेंजर ट्रेन 14 मार्च से अब डेमू रैक के रूप में संचालित होगी। इस डेमू रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी एव 02 पॉवरकार डिब्बों सहित 12 डिब्बें होगें।