urmul dairy : रामेश्वर डूडी ने दी हरजीराम को श्रद्धांजलि,कहा निस्वार्थ की सेवा

    छत्तरगढ़ । उरमूल डेयरी (urmul dairy) के पूर्व चेयरमैन हरजीराम जाखड़ के निधन पर आज भी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व्यापारी व कर्मचारी चक 3 आरजेडी संसारदेसर पहुंचे। चक 3 आरजेडी संसारदेसर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि स्वर्गीय हरजीराम जाखड़ ने आदर्श राजनीति के साथ निष्काम भाव से समाज सेवा का संकल्प के साथ आजीवन कार्य किया। स्वर्गीय जाखड़ के मजदूर, किसान व आम गरीब व पिछड़े वर्ग तथा समाज के शोषित वर्ग के उत्थान के लिए स्थापित सिद्धान्तों को हमेशा याद रखा जायेगा । स्वर्गीय जाखड़ urmul dairy ने 36 कौम को साथ लेकर उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य किये

    urmul dairy 1


    इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि उरमूल डेयरी को सशक्त बनाने में स्व जाखड़ द्वारा किये गए नवाचारों व मजदूर व किसान के हित की बात करने के लिए उन्हे सदैव याद रखा जायेगा पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि स्वर्गीय जाखड़ ने हमेशा 36 कौम को साथ लेकर उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य किये । सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने स्व. जाखड़ के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें गरीबों का मसीहा बताया । जिला परियोजना समन्क्क (समग्र शिक्षा) हेतराम सारण, उप जिला प्रमुख प्रतिनिधि हुकमाराम बिश्नोई, कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग, पूर्व डेयरी चैयरमेन हेतराम बिश्नोई, पीसीसी सदस्य किसनाराम ईंणखिया,छत्तरगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतु खां, कोलायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी, खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीराम सेवा युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिराम बाना व्यापारी हंसराज बरड़िया गोटा एसोसियेशन हरि लेघा, खिंयेरा के पूर्व सरपंच विजय गोदारा, छतरगढ़ पूर्व सरपंच नरायण खिलेरी, कृषि मण्डी के पूर्व चेयरमेन इस्माइल खाँ , दन्तौर के पूर्व सरपंच ताजू खाँ , जिला उपाध्यक्ष नरायण कस्वां, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पुखराज गोदारा पूर्व सरपंच रणवीर भाम्भू भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष इन्द्र ओझा कोलायत केवीएसएस चौयरमेन रामदेव मुण्ड युवा नेता रामनारायण ज्याणी जाट महासभा महासचिव इन्द्राज बेनीवाल लूनकरनसर युवा नेता रामप्रताप सियाग छतरगढ युवा नेता याकुब जोइया अधिवक्ता अरविन्द काजला जाट महासभा सचिव मांगीलाल सहारण डिप्टी रजिस्ट्रार नौरंगलाल बिश्नोई डूंगर कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण गोदारा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुन्दर बेरड़ एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास कूकणा सहायक अभियन्ता एम.पी. सिंह नैण सहायक अभियन्ता सहीराम छीम्पा पूर्व सरपंच बलवन्त जाखड जिला परिषद् सदस्य ओम गोदारा गंगमूल डेयरी अधिकारी राय साहब गोदारा जिला महासचिव गांणु खाँ पूर्व सरपंच गणपतराम सीगड शिक्षा प्रसार अधिकारी पृथ्वीराज लेघा पूर्व सरपंच श्रवण रिंटोड़ सहित सैंकडों जनप्रतिनिधियों ने संसारदेसर पहुच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।