unreserved trains : दक्षिण रेलवे चलाएगा ये चार नई अनारक्षित ट्रेन

unreserved rains

-अनारक्षित ट्रेन (unreserved trains) चलने से दैनिक यात्रियों को फायदा

-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। दक्षिण रेलवे (south railway) आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के मद्देनजर कुछ अनारक्षित ट्रेन (unreserved trains) चला रहा है। ये सभी रेलगाड़ियां आगामी एक अप्रेल 2022 से अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (unreserved trains)  के रूप में फिर से शुरू हो जाएंगी। इन अनारक्षित रेलगाड़ियों में अग्रिम आरक्षण करवाना अनिवार्य नहीं होगा। भारतीय रेलवे में अब धीरे-धीरे अनारक्षित रेलगाड़ियों को पुनः बहाल किया जा रहा है। इससे दैनिक यात्रियों को काफी फायदा होगा। दक्षिण रेलवे ने ये चार जोड़ी रेलगाड़ियों को अनारक्षित ट्रेन (unreserved trains) चलाने का कार्यक्रम व ठहराव घोषित किया है।
1. ट्रेन संख्या 16111/16112 तिरुपति-पुदुचेरी-तिरूपतिमेमू एक्सप्रेस (दैनिक)
ट्रेन संख्या 16111 तिरुपति-पुडुचेरी मेमू एक्सप्रेस 01 अप्रैल, 2022 को तिरुपति से तड़के 04.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन अपरान्ह 12.50 बजे पुडुचेरी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 16112 पुडुचेरी – तिरुपति मेमू एक्सप्रेस 01 अप्रैल, 2022 को दोपहर 14.55 बजे पुडुचेरी से निकलेगी और उसी दिन रात्रि 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
ठहराव: रेनिगुंटा जं, पुदी, तदुकु, पुत्तूर, वेपागुंटा, एकंबरकुप्पम (एच), नागरी, वेंकट नरसिम्हाराजुवरिपेटा (एच), पोनपडी, तिरुत्तानी, अराकोणम, तिरुमलपुर, कांचीपुरम, कांचीपुरम (पूर्व), वालाजाबाद, पलुरी, चेंगलपट्टू, मदुरन्थकम, मेलमरूवथुर, थोज़ुपेडु, ओलाकुरु, टिंडीवनम, मैलाम, विक्रावंडी, विल्लुपुरम जं, चिन्नाबाबुसमुद्रम। कोच: 3- मोटर कार कोच और 9 – ट्रेलर कार कोच।
2. गाड़ी सं. 06747 / 06748 सुल्लुरुपेटा – नेल्लोर – सुल्लुरुपेटा अनारक्षित एक्सप्रेस मेमू स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 06747 सुल्लुरुपेटा-नेल्लोर अनारक्षित एक्सप्रेस मेमू स्पेशल 01 अप्रैल, 2022 को सुल्लुरुपेटा से दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 17.50 बजे नेल्लोर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 06748 नेल्लोर-सुल्लुरुपेटा एक्सप्रेस मेमू स्पेशल 01 अप्रैल, 2022 को नेल्लोर से शाम 18.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 20.35 बजे सुल्लुरुपेटा पहुंचेगी।
ठहराव: ओलिरेड्डीपलायम, दोरावरीचतिराम, नायडूपेता, पेडापरिया, ओडुरू, गुडूर जं, मनुबोल, वेंकटचलम, वेदयापलेम, नेल्लोर दक्षिण। कोचः 2- मोटर कार कोच और 6 – ट्रेलर कार कोच।

unreserved trains 1

3. ट्रेन नंबर 06743 / 06744 चेन्नई सेंट्रल (मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स) – सुल्लुरुपेटा – चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) अनारक्षित एक्सप्रेस मेमू स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 06743 चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) – सुल्लुरुपेटा अनारक्षित एक्सप्रेस मेमू 01 अप्रैल, 2022 को दोपहर 13.15 बजे चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) से निकलेगी और उसी दिन दोपहर 15.45 बजे सुल्लुरपेटा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 06744 सुल्लुरुपेटा-चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) अनारक्षित एक्सप्रेस मेमू 01 अप्रैल, 2022 को रात 20.45 बजे सुल्लुरुपेटा से रवाना होगी और उसी दिन रात्रि 23.15 बजे चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) पहुंचेगी।
ठहराव: बेसिन ब्रिज जं, कोरुक्कुपेट जंक्शन, टोंडियारपेट, वोक नगर (एच), तिरूवोथियुर, विमको नगर, काथिवक्कम, एन्नोर, अट्टीपट्टुपुदुनगर, अत्तिपट्टु, नंदियमपक्कम (एच), मिंजुर, अनुप्पमबट्टु, पोन्नेरी, कवाराइपेट्टई, गुम्मीदिपुंडी, इलावुरी, आरामबक्कम, तदा, अक्कमपेट (एच)। कोच: 2- मोटर कार कोच और 6 – ट्रेलर कार कोच।
4. गाड़ी संख्या 06433/06428 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नागरकोइल जं-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 06433 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – नागरकोइल जं अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 01 अप्रैल, 2022 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 08.45 बजे नागरकोइल जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06428 नागरकोइल जं-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अननर्व्ड एक्सप्रेस स्पेशल 01 अप्रैल, 2022 को नागरकोइल जंक्शन से शाम 18.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 20.20 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
ठहराव: निमोमो, बलरामपुरम, नेय्यात्तिंकारा, अमरविला (एच), धनुवाचपुरम (एच), परसला, कुलीत्तुराई पश्चिम (एच), कुलित्तुरै, पल्लियाडी (एच), एरानिएल, विरानी अलूर (एच), नागरकोइल टाउन। कोच: 12 – सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और 2 – द्वितीय श्रेणी सह सामान / ब्रेक वैन।