unreserved train : रेवाडी और जीन्द के बीच छह दिन चलेगी अनारक्षित ट्रेन

unreserved train

-अनारक्षित ट्रेन (unreserved train) से होगा डेली पैसेंजरों को फायदा

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे रेवाडी और जीन्द के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (unreserved train) चलाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यह अनारक्षित ट्रेन (unreserved train) रविवार को छोड़कर चलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR)  के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04093, रेवाडी-जीन्द अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (रविवार को छोड़कर) 3 जून से रेवाडी से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर सुबह 09.50 बजे रवोडी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04094, जीन्द-रेवाडी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (रविवार को छोड़कर) 03 जून से जीन्द से शाम 16.30 बजे रवाना होकर रात 19.20 बजे रेवाडी पहुॅचेगी।

 

04093, रेवाडी-जीन्द

 अनारक्षित स्पेशल

(रविवार को छोड़कर)

स्टेशन 04094, जीन्द-रेवाडी अनारक्षित स्पेशल

(रविवार को छोड़कर)

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
07-10 रेवाडी 19-20
07-19 07-20 गोकलगढ 18-55 18-56
07-30 07-31 पाल्हावास 18-44 18-45
07-42 07-43 माछरौली 18-32 18-33
07-53 07-54 झज्जर 18-19 18-21
08-07 08-08 डीघल 18-06 18-07
08-24 08-25 अस्थल बोहर 17-54 17-55
08-31 08-33 रोहतक 17-42 17-45
08-42 08-43 सोमर गोपालपुर 17-26 17-27
08-50 08-51 करैंथी 17-18 17-19
08-55 08-56 लाखन माजरा 17-13 17-14
09-02 09-03 किला जफरगढ 17-06 17-07
09-09 09-10 जुलाना 16-59 17-00
09-16 09-17 जय जयवन्ती 16-52 16-53
09-24 09-25 किनाना 16-44 16-45
09-31 09-32 बिषनपुर हरियाणा 16-37 16-38
09-50 जीन्द 16-30