unreserved coach : यशवंतपुर-वास्को डि गामा एक्सप्रेस में अब जनरल कोच

unreserved coach

-अनारक्षित कोच (unreserved coach) में आरक्षण करवाने की जरूरत नहीं

-रेल संदेश डेस्क-
नवी मुम्बई। यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारतीय रेलवे के अधिकतम अनारक्षित कोच (unreserved coach) चलाने के फैसले की कड़ी में कोंकण रेलवे भी कुछ ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। कोंकण रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 17309/17310 यशवंतपुर जं. – वास्को डी गामा – यशवंतपुर जं डेली एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से अनारक्षित कोच (unreserved coach)  की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस ट्रेन में तीन आरक्षित कोच को अनारक्षित कोच (unreserved coach)  के रूप में बहाल करने का निर्णय लिया गया है। ठहराव: तुमकुर, तिपतुर, अर्सिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हरिहर, रानी बेनूर, हवेरी, हुबली जंक्शन, धारवाड़, अलनवार जंक्शन, लोंडा जंक्शन, कैसल रॉक, कुलेम, संवेरडम चर्च, मडगांव, वास्को डा गामा।