– बीकानेर मंडल की 31 ट्रेनों में अनारक्षित कोच (unreserved coach)
-रेल संदेश डेस्क- बीकानेर। रेलवे अब जनरल कोच में अग्रिम आरक्षण के बजाय अनारक्षित टिकट (unreserved coach) पर यात्रा की सुविधा फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों में आरम्भ की जाएगी, लेकिन धीरे-धीरे यह सुविधा समस्त ट्रेनों में आरम्भ की जा सकती है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) की 97 रेलगाड़ियों में 11 मार्च .2022 से सैकण्ड सिटींग 2एस अर्थात जनरल आरक्षित कोच की अनारक्षित कोच (unreserved coach) के रूप में सुविधा शुरू कर रहा है।
इससे यात्रियों को अब जनरल कोच में यात्रा करने के लिए आरक्षण करवाना अनिवार्य नहीं होगा। अब बुकिंग से सीधे टिकट खरीदकर यात्रा की जा सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की 97 गाड़ियों में यह अनारक्षित टिकट (unreserved coach) की सुविधा शुरू की गई है जिनमें से बीकानेर मंडल की 31 रेलगाड़ियां शामिल हैं।