-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। दक्षिण मध्य रेलवे ने उगड़ी महोत्सव के दौरान स्पेशल उगड़ी फेस्टिवल ट्रेन (ugadi festival train) चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 07591/07592 गुंटूर – एसएसएस हुबली – गुंटूर उगड़ी फेस्टिवल ट्रेन(ugadi festival train) केवल एक ट्रिप करेगी।
ट्रेन संख्या 07591 गुंटूर – एसएसएस हुबली उगड़ी फेस्टिवल स्पेशल (ugadi festival train) 03 अप्रेल 2022 (रविवार) को गुंटूरत से शाम 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.55 बजे एसएसएस हुबली पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 07592एसएसएस हुबली-गुंटूर उगड़ी फेस्टिवल स्पेशल एसएसएस हुबली से 04 अप्रेल .2022 (सोमवार) को सुबह 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे गुंटूर पहुंचेगी।