बीकानेर। वन्दे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 के बाद भारतीय रेलवे एक और उदय एक्सप्रेस (uday Express) लक्जरी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की दूसरी उदय एक्सप्रेस (uday Express) भी डबल डेकर और लक्जरी ट्रेन है। यह बनकर तैयार है। सम्भवतया आगामी लोकसभा चुनाव के बाद इसे शुरू किया जा सकेगा। पहली उदय एक्सप्रेस (uday Express) गत वर्ष कोयम्बटूर और बेंगलूरू के बीच चलाई गई थी लेकिन अभी तक दूसरी उदय एक्सप्रेस का मार्ग और शिड्यूल तय नहीं किया गया है। इस लक्जरी डबल डेकर उदय एक्सप्रेस में वातानुकूलित टायर, भोजन की सुविधा और आॅटो मेटिक फूड वेंडिंग मशीन भी हैै।
खासियत
उदय एक्सप्रेस में शताब्दी एक्सप्रेस जैसी तमाम सुविधाएं हैं। डबल डेकर ट्रेन में 6 वातानुकूलित चेयर कार कोच हैं। प्रत्येक कोच की सिटिंग कैपेसिटी 120 सीट की है। प्रत्येक कोच में मिनी पैंट्री, स्वचालित फूड वेंडिंग मशीन, चाय-काफी की वेंडिंग मशीन, पावर कार और एलईडी स्क्रीन के साथ-साथ माॅड्यूलर बायो टाॅयलेट, बड़ादर्पण, स्माॅक डिटेक्शन अलार्म सिस्टम और दो पावर कार की सुविधाएं हैं। बेंगलुरू-कोयम्बटूर उदय एक्सप्रेस में एक टैबलेट द्वारा संचालित स्वचालित भोजन वेंडिंग मशीन भी दी गई थी। इसमें आरामदायक गद्देदार सीटें, शानदार इंटीरियर के साथ त्वरित सूचनाएं देने के लिए लाइट स्क्रीन भी लगाई गई।
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला
फैक्ट्री आरसीएफ, कपूरथला ने यह उदय एक्सप्रेस तैयार की है। भारतीय रेलवे की पहली डबल डेकर ट्रेन भी आरसीएफ, कपूरथला द्वारा निर्मित की गई थी। बेंगलुरु-कोयंबटूर एक्सप्रेस को डबल डेकर कोच ट्रेन में पूरी तरह से परिष्कृत करके पेश किया गया था। कपूरथला राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर की एकमात्र रेल कोच फैक्ट्री है जिसने तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, दीन दयालु कोच और अब उदय एक्सप्रेस जैसी सभी नई ब्रांडेड पेशकशों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। हालंकि दूसरी उदय एक्सप्रेस ट्रेन को लांच करने की तिथि नहीं बताई गयी है लेकिन अधिकारियों के अनुसार इससे आने वाले लोक सभा चुनावों के बाद ही लांच किया जा सकेगा।