बीकानेर। रेलवे की ओर से राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर से महाराष्ट्र के पुणे के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाई जा रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) कुल 12 ट्रिप का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल गाड़ी वाया मावली, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, वडोदरा, सूरत व लोनावाला होते हुए चलाइ्र जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 स्लीपर, 4 साधारण व 2 गार्ड के डिब्बे समेत कुल 18 डिब्बे होंगे। शर्मा ने बताया कि इस समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) के लिए अगले सोमवार से आरक्षण की सुविधा शुरू हो जाएगी। यात्री रेलवे के आरक्षण कार्यालय से अपना अग्रिम आरक्षण करवा सकते हैं या इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आॅन लाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
उदयपुर-पुणे एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09675 उदयपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को रात 23.10 बजे उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन बुधवार रात 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह गाड़ी राणाप्रताप नगर रात 23.18 बजे, मावली मध्यरात्रि 00.08 बजे, चितौड़गढ़ 1.35 बजे, नीमच 3.08 बजे, मंदसौर तड़के 4.05 बजे, रतलाम सुबह 6.20 बजे, बडोदरा 11.40 बजे, सूरत दोपहर 13.55 बजे, वसई रोड शाम 18.35 बजे, कल्याण रात 20.05 बजे और लोनावाला रात 22.10 बजे पहुंचेगी।
पुणे-उदयपुर एक्सप्रेस
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09676 पुणे-उदयपुर समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रेल से 27 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक गुरूवार को 00.25 बजे पुणे से रवाना होकर उसी दिन रात 21.10 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। यह गाड़ी लोनावाला देर रात 1.30 बजे, कल्याण 3.07 बजे, तड़के वसई रोड 4.30 बजे, सूरत सुबह 8.20 बजे, वड़ोदरा 10.20 बजे,रतलाम दोपहर 14.50 बजे, मंदसौर 16.28 बजे,नीमच शाम 17.00 बजे, चितौड़गढ़ 18.15 बजे, मावली 19.48 बजे और राणाप्रतापनगर रात 20.40 बजे पहुंचेगी।