सुल्तानपुर लोदी के लिए हिसार एवं श्रीगंगानगर से two special train
बीकानेर। सुल्तानपुर लोदी में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है । इसके लिए रेलवे की ओर से दो स्पेशल ट्रेन (two special train) चलाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ये दो स्पेशल (two special train) ट्रेन हिसार व श्रीगंगानगर से सुल्तानपुर लोदी के लिए चलाई जाएगी। 1.गाडी संख्या 04601, हिसार-सुल्तानपुर लोदी स्पेशल ट्रेन 1 नवम्बर से 14 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन हिसार से तड़के 04.15 बजे रवाना होकर 12.35 बजे सुल्तानपुर लोदी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04602, सुल्तानुपर लोदी-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवम्बर से 17 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन सुल्तानपुर लोदी से दिन में 12.00 बजे रवाना होकर रात 22.15 बजे हिसार पहुंचेगी। इस गाडी में 13 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बें होगें। 2. गाडी संख्या 04604, श्रीगंगानगर-सुल्तानपुर लोदी स्पेशल ट्रेन 2 नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन श्रीगंगानगर से सुबह 09.30 बजे रवाना होकर शाम 16.00 बजे सुल्तानपुर लोदी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04603, सुल्तानपुर लोदी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 2 नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन सुल्तानपुर लोदी से देर रात 02.00 बजे रवाना होकर सुबह 08.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस गाडी में 13 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बें होगें।
डिब्रूगढ-लालगढ एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिब्रूगढ-लालगढ-डिब्रूगढ एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 15909ध्15910, डिब्रूगढ-लालगढ-डिब्रूगढ एक्सप्रेस में डिब्रूगढ से 28 जनवरी 2020 से तथा लालगढ से 31 जनवरी 2020 से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान डिब्बें अतिरिक्त लगाये जा रहे है। वर्तमान में इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।