ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से छह रेलगाड़ियों का स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव (train stoppage) दिया गया है। बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का पालघर, बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस का सूडसर, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस का दहिना जैनाबाद,काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का राजगढ , वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ब्यावर, स्टेशन पर (train stoppage) दिया गया है।

इन गाड़ियों का ठहराव

1.गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस हरिद्वार से चलकर श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर सुबह 06.05 बजे पहुंचेगी और 06.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस बीकानेर से चलकर श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.07 बजे पहुंचेगी और 00.09 बजे प्रस्थान करेगी।
2.यहां गाडी संख्या 12996 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस उदयपुर से चलकर पालघर स्टेशन पर 12.36 बजे पहुंचेगी और 12.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मि नस-उदयपुर एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर पालघर स्टेशन पर शाम 17.47 बजे पहुंचकर 17.49 बजे प्रस्थान करेगी।
3.गाडी संख्या 19333 इंदा ैर-बीकानेर एक्सप्रेस इंदौर से चलकर सूडसर स्टेशन पर 08.27 बजे आगमन एवं 08.29 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस बीकानेर से चलकर सूडसर स्टेशन पर दोपहर 14.02 बजे आगमन एवं 14.04 बजे प्रस्थान करेगी।
4.गाडी संख्या 14812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर दहिना जैनाबाद स्टेशन पर 08.56 बजे आगमन एवं 08.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सीकर से चलकर दहिना जैनाबाद स्टेशन पर शाम 18.15 बजे आगमन एवं 18.16 बजे प्रस्थान करेगी।
5.गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस काठगोदाम से चलकर राजगढ स्टेशन पर 08.33 बजे आगमन एवं 08.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस जैसलमेर से चलकर राजगढ स्टेशन पर शाम 16.10 बजे आगमन एवं 16.12 बजे प्रस्थान करेगी।
6.गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी से प्रस्थान कर ब्यावर स्टेशन पर दोपहर 14.52 बजे आगमन एवं 14.54 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19407, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्थान कर ब्यावर स्टेशन पर तड़के 05.08 बजे आगमन एवं 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।