station master : चयनित स्टेशन मास्टरों का उदयपुर में प्रशिक्षण प्रारम्भ

-रेल संदेश डेस्क-
उदयपुर।  रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर से स्टेशन मास्टर (station master) पद पर चयनित अभ्यार्थियों का क्षेत्रीय रेलवे प्रषिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही इन्हें जोन के मण्डल भी आवंटित कर दिए गए हैं।

इस प्रथम बैच के प्रशिक्षण में 120 उम्मीदवारों  को भेजा गया है। इसके साथ ही स्टेशन मास्टर के अभ्यार्थियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण 11 जनवरी. 2023 से प्रारम्भ होगा। सैकण्ड बैच में 140 उम्मीदवारों को भेजा जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आवंटित अभ्यार्थियों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर से प्राप्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कैटगरी की मैरिट के अनुसार प्रशिक्षण हेतु भेजा जायेगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर से चयनित स्टेशन मास्टर पद पर चयनित अभ्यार्थियों, जिनको उत्तर पश्चिम रेलवे आवंटित हुआ है, उन सभी अभ्यार्थियों को उत्तर पश्चिम रेलवे पर ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी। चयनित अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और रेलवे द्वारा जारी अधिकृत सूचनाओं के अनुसार ही प्रशिक्षण बैच का इंतजार करें।