–रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न का दौरा
संगीता पी. -(jammu bureau)
जम्मू। रेलवे की प्राथमिकता रेल दुर्घटनाओं (train accident) को शून्य करना है। रेलवे के प्रयासों से ट्रेन दुर्घटना (train accident) में 62 प्रतिशत की कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से ट्रेन दुर्घटनाओं (train accident) को शून्य स्तर तक पहुंचाने के प्रयास करने के लिए कहा है। पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा ट्रेन दुर्घटना पर ही फोकस किया गया था। यह बात कही रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न ने। केंद्र देश में रोजाना ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर 2.3 करोड़ यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है और उसकी कोशिशों से दुर्घटनाओं में 62 फीसदी की गिरावट आई है। रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति (पीएससी) के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। 9,500 किलोमीटर का अतिरिक्त ट्रैक बिछाया गया, विभिन्न स्टेशनों पर 675 हाई-स्पीड वाईफाई कनेक्शन और एलईडी दिए गए।
लक्ष्य शून्य हो ट्रेन दुर्घटना (train accident)
भाजपा के वरिष्ठ नेता रत्न ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (rail minister piyush goyal) ट्रेन यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। चार सदस्ईय टीम का नेतृत्व करने वाले रत्न चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे और उन्होंने कटरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीम को निरीक्षण में अनियमितताएं पाई गई और उसने इसके लिए जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा, 17 जोन (railway zone) और 68 मंडलों में 8,000 रेलवे स्टेशन (railway station) हैं जो देशभर में किसी भी यात्री को ट्रेन में चढने से लेकर यात्रा पूरे होने तक उपलब्ध कराए जाने वाली सेवाओं से संबंधित मामलों में पीएससी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने बताया कि टीम अब जम्मू रेलवे स्टेशन और कश्मीर घाटी में स्टेशनों का दौरा करेगी।