पांच और स्टेशनों पर ठहराव

बीकानेर। जनता, जन प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनकों की डिमाण्ड को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुंल 11 स्टेशनों पर ठहराव (train stoppage) तय किए हैं। इनमें से 6 स्टेशनों की सूचना पूर्व में जारी कर दी गई थी। शेष पांच स्टेशनों पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस का फतेहनगर स्टेशन पर, , बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरवाला, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन, जोधपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का खुनखुना और अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का मण्डी डबवाली स्टेशन पर ठहराव (train stoppage) दिया गया है।

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी गाडी

1.गाडी संख्या 12981, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान कर फतेहनगर स्टेशन पर सुबह 06.21 बजे आगमन एवं 06.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस उदयपुर से प्रस्थान कर फतेहनगर स्टेशन पर शाम 18.14 बजे आगमन एवं 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

2.गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरवाला स्टेशन पर दोपहर 15.00 बजे आगमन एवं 15.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मि नस एक्सप्रेस बरवाला स्टेशन पर शाम 17.16 बजे आगमन एवं 17.17 बजे प्रस्थान करेगी।

3.गाडी संख्या 12371, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन पर दोपहर 15.38 बजे आगमन एवं 15.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12372 जैसलमेर-हावड़ाएक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन पर सुबह 08.00 बजे आगमन एवं 08.02 बजे प्रस्थान करेगी।

4.गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस जोधपुर से चलकर खुनखुना स्टेशन पर रात 21.50 बजे पहुंचेगी और ं 21.51 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर खुनखुना स्टेशन पर सुबह 06.02 बजे पहंुचेगी और 06.03 बजे प्रस्थान करेगी।

5.गाडी संख्या 19107, अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से रवाना होकर मण्डी डबवाली स्टेशन पर तड़के 04.36 बजे पहुंचेगी और 04.39 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19108, उधमपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस उधमपुर से रवाना होने के बाद मण्डी डबवाली स्टेशन पर सुबह 08.45 बजे आएगी और 08.48 बजे रवाना हो जाएगी।