बीकानेर। जनता, जन प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनकों की डिमाण्ड को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुंल 11 स्टेशनों पर ठहराव (train stoppage) तय किए हैं। इनमें से 6 स्टेशनों की सूचना पूर्व में जारी कर दी गई थी। शेष पांच स्टेशनों पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस का फतेहनगर स्टेशन पर, , बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरवाला, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन, जोधपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का खुनखुना और अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का मण्डी डबवाली स्टेशन पर ठहराव (train stoppage) दिया गया है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाडी
1.गाडी संख्या 12981, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान कर फतेहनगर स्टेशन पर सुबह 06.21 बजे आगमन एवं 06.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस उदयपुर से प्रस्थान कर फतेहनगर स्टेशन पर शाम 18.14 बजे आगमन एवं 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।
2.गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरवाला स्टेशन पर दोपहर 15.00 बजे आगमन एवं 15.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मि नस एक्सप्रेस बरवाला स्टेशन पर शाम 17.16 बजे आगमन एवं 17.17 बजे प्रस्थान करेगी।
3.गाडी संख्या 12371, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन पर दोपहर 15.38 बजे आगमन एवं 15.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12372 जैसलमेर-हावड़ाएक्सप्रेस अनुगढ नारायन रोड स्टेशन पर सुबह 08.00 बजे आगमन एवं 08.02 बजे प्रस्थान करेगी।
4.गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस जोधपुर से चलकर खुनखुना स्टेशन पर रात 21.50 बजे पहुंचेगी और ं 21.51 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर खुनखुना स्टेशन पर सुबह 06.02 बजे पहंुचेगी और 06.03 बजे प्रस्थान करेगी।
5.गाडी संख्या 19107, अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से रवाना होकर मण्डी डबवाली स्टेशन पर तड़के 04.36 बजे पहुंचेगी और 04.39 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19108, उधमपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस उधमपुर से रवाना होने के बाद मण्डी डबवाली स्टेशन पर सुबह 08.45 बजे आएगी और 08.48 बजे रवाना हो जाएगी।