-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। चैत्र नवरात्रा पर उत्तर पश्चिम रेलवे कई ट्रेनों के ठहराव (train stoppage) कर शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में माँ बम्बलेश्वरी चैत्र नवरात्री मेले के अवसर पर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन पर ठहराव (train stoppage) दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम (NWR) रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह ठहराव (train stoppage) 2 अप्रेल से 10 अप्रेल 2022 तक सिर्फ दो मिनट का रहेगा।
गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 02 अप्रेल से 10 अप्रेल 2022 तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी। इस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुबह 07.27 बजे आगमन व सुबह 07.29 बज े प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन 02 अप्रेल से 10 अप्रेल 2022 तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर शाम 17.38 बजे आगमन व 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।