train stoppage : बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ठहरेगी कनीनाखास स्टेशन पर

train stoppage

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा गढी धाम नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेनों का कनीनाखास स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव (train stoppage) दिया जा रहा है। यह ट्रेन आते-जाते दोनो समय कनीनाखास स्टेशन पर ठहराव (train stoppage) करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार इस ठहराव (train stoppage) से गढी धाम नवरात्री मेले में जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

1 गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 01 से 10 अप्रेल तक कनीनाखास स्टेशन पर दोपहर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 01 से 10 अप्रेल तक कनीनाखास स्टेशन पर सुबह 10.37 बजे आगमन एवं 10.39 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 01 से 10 अप्रेल तक कनीनाखास स्टेशन पर तड़के 03.32 बजे आगमन एवं 03.34 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 01 से 10 अप्रेल तक कनीनाखास स्टेशन पर मध्यरात्रि बाद 01.34 बजे आगमन एवं 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।